Indian women’s blind cricket team नई दिल्ली : भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में पहले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद कल पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनकी सफलता देश भर के युवा एथलीटों के लिए एक बड़ा संदेश है.
Highlights from an excellent interaction with the Indian Blind Women’s Cricket Team. They are exemplary champions! pic.twitter.com/FweMPX84zB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2025
Indian women’s blind cricket team के साथ पीएम ने बिताये खास पल
पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप विनिंग टीम का अपने आवस पर स्वागत किया. इस मुलाकात में पीएम ने टीम के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से एक-एक करके बात की. उन्होंने खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप के अनुभवों को सुना और उनके प्रयासों की तारीफ की. इस मुलाकात में पीएम ने टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई दी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इतनी बेरहमी क्यों- पीएम
टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने पीएम को अपनी जीत की निशानी के तौर पर पीएम को सभी खिलाड़ियों का साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया. इसके बाद पीएम मोदी ने भी एक क्रिकेट बॉल पर अपना साइन करके टीम को गिफ्ट किया. करके टीम को भेंट किया. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा कि “आप लोग तो विरोधी टीमों की जमानत जब्त करा देती हैं…इतनी जल्दी 10-12 ओवर में मैच क्यों खत्म कर देती हैं? इतनी बेरहमी क्यों?” इस बात पर सभी खिलाड़ी हँस पड़े.

