Friday, November 28, 2025

‘घर के ही भेदी’ से मिली चोट, बेवकूफी ने कराई PAK की किरकिरी

- Advertisement -

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद हाथ न मिलाने के विवाद पर एक नया खुलासा हुआ है. नो हैंडशेक मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया था. PCB ने ये एक्शन क्यों लिया? इसकी बड़ी वजह सामने आई है. इस अधिकारी पर आरोप है कि उसने मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलामन अली आगा को पूरे मामले की जानकारी नहीं दी थी. इसी वजह से विवाद इतना बढ़ गया. इससे नाराज PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वल्हा को निलंबित करने का आदेश दे दिया था.

क्या है पूरा मामला?
14 सितंबर को दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का मैच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के क्रिकेटर्स ने हाथ नहीं मिलाया था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है.

इस मामले में ये नया खुलासा हुआ है. PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक हाथ न मिलाने की घटना से जुड़ा पूरा नाटक PCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वल्हा की वजह से हुआ. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलामन अली आगा को टूर्नामेंट के नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.

PCB के अधिकारी ने की बड़ी गलती
रिपोर्ट्स के मुताबिक उस्मान वल्हा का चाहिए था कि वो सलमान आगा को हाथ न मिलाने के नियम के बारे में पहले से जानकारी दे देते. इससे ये मामला इतना नहीं बिगड़ता. PCB के एक अधिकारी ने बताया, “जब दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया था, तो वल्हा को टॉस के समय ही एक बयान जारी करना चाहिए था”.

इसी से नाराज होकर मोहसिन नकवी ने उस्मान वल्हा को निलंबित करने का आदेश दे दिया. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी लीग मुकाबला 17 सितंबर को खेलेगा.

पाकिस्तान का UAE से होगा मुकाबला
पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मुकाबला 17 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलेगा. इस मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया जा सकता है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, जिससे वो सुपर-4 में जगह बना सके. भारत अपने दो मैच बड़े अंतर से जीतकर पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news