Monday, August 4, 2025

ओवल में इंग्लैंड को 33वीं बार हराने का मौका, टीम इंडिया के पास जीत का सिंपल फॉर्मूला!

- Advertisement -

नई दिल्ली : इंग्लैंड को चाहिए 35 रन और भारत को बाकी बचे उसके 4 विकेट. ओवल टेस्ट में 5वें दिन के खेल का यही हकीकत है. अब सवाल है कि टीम इंडिया जीतेगी कैसे? इंग्लैंड से सीरीज में हिसाब बराबर होगा कैसे? तो प्लान बड़ा सिंपल है. इंग्लैंड के साथ वही करो, जो पहले 32 बार किया है. उसे 33वीं बार भी वैसे ही हराओ. अब सवाल है कि ये 33वीं बार किस तरह से हराने की बात हो रही है? इस सवाल के जवाब को जानने के लिए पहले आपको उन कप्तानों के बयानों को समझना होगा, जो टेस्ट मैच से पहले उसके सेशन जीतने की बात करते हैं. इंग्लैंड को 33वीं बार हराने का भी तात्पर्य उसी से है.

33वां सेशन जीतते भारत जीत लेगा ओवल टेस्ट!

टेस्ट मैच में सेशन बहुत महत्वपूर्ण होता है. 5 दिन के खेल में कुल 15 सेशन होते हैं. और, उस हिसाब से भारत-इंग्लैंड के बीच खेली 5 टेस्ट की सीरीज में कुल 75 सेशन है. ओवल टेस्ट में 5वें दिन का खेल जब शुरू होगा, तो उसके 13वें और सीरीज के 73वें सेशन का आगाज होगा. सीरीज के पहले 71 सेशन में में से टीम इंडिया 32 जीत चुकी है. अब अगर वो उसी अंदाज में 73वां सेशन भी जीत लेती है तो ये उसकी सीरीज में कुल 33वीं सेशन जीत तो होगी ही, उससे उसके ओवल टेस्ट जीतने पर भी मुहर लग सकती है. मतलब, इंग्लैंड से सीरीज में हिसाब फिर बराबर होगा.

टेस्ट सीरीज में पिछले 71 सेशन का हाल

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक खेले 71 सेशन की बात करें तो भारत की 32 जीत के मुकाबले इंग्लैंड ने 21 सेशन जीते हैं. वहीं 18 सेशन दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुए हैं. मतलब, उनमें परफॉर्मेन्स वाले तराजू का पलड़ा बराबर रहा है. इसमें एजबेस्टन में खेले दूसरे टेस्ट मैच 14 सेशन का ही खेल हुआ था.

ओवल टेस्ट के 5वें दिन पहले एक घंटे का खेल बड़ा निर्णायक होने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है हेवी रोलर चलने की वजह से पिच बैटिंग के लिए बेहतरीन होगी. भारतीय गेंदबाजों को उन्हीं विपरीत हालातों को अपने पक्ष में मोड़ना है. फिर सेशन क्या टेस्ट मैच भी अपना होगा. और, सीरीज भी 2-2 से बराबर होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news