Saturday, November 29, 2025

बाप रे बाप… महंगी घड़ी पहनकर कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सूर्यकुमार यादव

- Advertisement -

नई दिल्ली : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वहीं, शुभमन गिल भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे. एशिया कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव पहुंचे थे. दोनों ने खिलाड़ियों के नाम बताए और पूछे गए सवालों का जवाब दिया. मगर इस बीच निगाह सूर्यकुमार यादव की उस कलाई पर भी गई, जिस पर एक महंगी घड़ी लोगों का ध्यान खींच रही थी.

सूर्यकुमार यादव की घड़ी कितने की है?

अब सवाल है कि सूर्यकुमार यादव की वो घड़ी कितने की होगी? इस सवाल का जवाब जानने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि वो घड़ी थी किस कंपनी कि जिसे पहनकर सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे. टीम इंडिया के T20 कप्तान जिस घड़ी को पहनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे, वो जैकब एंड कंपनी की थी. सूर्यकुमार यादव की घड़ी जैकब एंड कंपनी के राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन की है, जिसके बेल्ट का रंग केसरिया यानी भगवा है. भारतीय बाजार में इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है.

सूर्यकुमार यादव ने जो घड़ी पहनी, उसकी खासियत

अब सवाल है कि सूर्यकुमार यादव ने 34 लाख रुपये की जो घड़ी पहनी, उसकी कुछ अहम विशेषताएं भी हैं. पहली तो ये कि ये घड़ी खास तौर पर पुरुषों के लिए बनाई गई है और उसे भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. ये 100 प्रतिशत वॉटर प्रूफ है. ये लिमिटेड एडिशन वॉच है, जिसके लिए 2 साल की वारंटी मिलती है. इस घड़ी को बनाने वाली कंपनी स्विट्जरलैंड की है.

एशिया कप में बड़ी जिम्मेदारी के साथ जा रहे सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव की घड़ी के बारे में तो जान लिया. अब टीम इंडिया के T20 कप्तान के मिशन एशिया कप पर भी नजर रखिएगा. 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज हो रहा है. ऐसी खबर है कि उसके लिए चुने गए 15 खिलाड़ी 3-4 दिन पहले ही UAE पहुंचकर तैयारी शुरू कर देंगे. भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है और सूर्यकुमार यादव के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसी तमगे को डिफेंड करने की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news