Thursday, October 2, 2025

शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़, सैम अयूब बने दुर्लभ रिकॉर्ड के मालिक

- Advertisement -

नई दिल्ली: पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सैम अयूब का बल्ला एशिया कप में खामोश है जो टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मौजूदा एशिया कप में अयूब छह पारियों में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं। यह एशिया कप के एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होना है। इतना ही नहीं, अयूब टी20 अंतरराष्ट्रीय सर्वाधिक बार खाता खोले बिना आउट होने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को एशिया कप के सुपर चार चरण का मैच हुआ जिसमें अयूब तीन गेंदें खेलकर खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन ने अपना शिकार बनाया। अयूब मौजूदा टूर्नामेंट में छह पारियों में 3.8 की औसत से 23 रन बना सके हैं। उन्होंने अब तक एक बार दहाई अंक पार किया है। अयूब ने भारत के खिलाफ सुपर चार के मैच में 21 रन बनाए थे। एशिया कप के टी20 प्रारूप में अयूब सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 2016 में मशरफे मुर्तजा तीन बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। 

टी20 में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज
अयूब पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। अयूब टी20 में नौ बार शून्य पर आउट हुए हैं, जबकि अफरीदी अपने टी20 करियर में आठ बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड उमर अकमल के नाम है जो 10 बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। 

बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उसका सामना खिताबी मुकाबले में भारत से होगा। यह मैच 28 सितंबर यानी रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर ही खेला जाएगा। गुरुवार को खेले गए सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 124 रन ही बना पाई।

41 साल में खिताबी मैच में पहली बार आमने-सामने भारत-पाकिस्तान
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया। भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम है। भारत ने अब तक आठ बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार खिताब अपने नाम किया, जबकि श्रीलंका ने छह बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में कभी भी भारत-पाकिस्तान का फाइनल में आमना-सामना नहीं हुआ था। अब इतिहास पलटने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान को दो बार पटखनी दी है और फिलहाल टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए खिताब की जंग आसान नहीं होने वाली है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news