Friday, July 11, 2025

400 रन के रिकॉर्ड पर लारा ने की बात, मुल्डर के जवाब ने छू लिया दिल

- Advertisement -

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने खुलासा किया है कि बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 367 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड के लिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया था। नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले मुल्डर ने अपनी आक्रामक पारी से क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। उन्होंने टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय पारी घोषित कर दी थी, जबकि वह नाबाद 367 रन बनाकर खेल रहे थे।इस तरह मुल्डर 2004 में एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए लारा के नाबाद 400 रन के स्कोर से सिर्फ 33 रन पीछे रह गए थे।

मुल्डर ने रिकॉर्ड नहीं तोड़ने को लेकर क्या कहा था?

मुल्डर ने बाद में कहा था, 'सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन है और हमें गेंदबाजी करनी चाहिए। दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं। उस कद के व्यक्ति के लिए यह रिकॉर्ड बनाए रखना उचित है। अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला, तो मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगा। मैंने शुकरी कॉनराड से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा। ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं।'

ब्रायन लारा से मुल्डर की क्या बातचीत हुई?

अब लारा से बातचीत के बाद मुल्डर ने खुलासा किया कि कैरिबियाई दिग्गज के इस मामले पर अलग विचार थे। मुल्डर की पारी अब टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की किसी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर और प्रारूप के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। मैच के बाद मुल्डर ने बताया कि लारा ने खुद उन्हें कॉल कर उनसे बात की थी। मुल्डर ने बताया कि लारा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए उनसे कहा था कि 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में क्यों नहीं सोचा।

मुल्डर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'ब्रायन लारा ने मुझसे कहा कि मुझे यह रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करना चाहिए था। उनका यह कहना मेरे लिए काफी थी। उनके मुंह से यह सुनकर मैं खुश हो गया। वह खेल के दिग्गज हैं और उनके 400 रन अब भी क्रिकेट के महानतम रिकॉर्ड्स में से एक हैं। अब चीजें थोड़ी हद तक ठीक हो गई हैं, मैंने ब्रायन लारा से बात कर राहत महसूस किया। उन्होंने मुझसे कहा कि आप खुद का नाम बनाएं और मुझे रिकॉर्ड के पीछे जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं और वह चाहते हैं कि अगर मैं फिर कभी उस स्थिति में हूं, तो मुझे उसके पार जाना चाहिए और जितना उन्होंने किया उससे ज्यादा बनाऊं।'

मुल्डर ने कहा, 'यह उनका दृष्टिकोण था, लेकिन मुझे अभी भी विश्वास है कि मैंने सही काम किया और खेल का सम्मान करना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।' दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने भी इस मामले में अपनी बात रखी। शुकरी ने मुल्डर से कहा था, 'लीजेंड्स को अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने दें।' दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट तीन दिनों के अंदर पारी और 236 रनों से जीता था।

मुल्डर ने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया

मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा। मुल्डर ने 297 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया। मुल्डर 334 गेंदों पर 49 चौकों और चार छक्कों की मदद से 367 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित की। टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है।

21 साल बाद भी सुरक्षित है लारा का रिकॉर्ड 

लारा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हासिल की थी और अब तक कोई भी बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है। मुल्डर विदेशी धरती पर सर्वोच्च टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1958 में बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रन बनाए थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news