Thursday, October 2, 2025

कुलदीप की वापसी ने बढ़ाया रोमांच, वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रही टीम इंडिया की 11

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का टॉस हो चुका है, जिसके बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारत ने इस मैच में 3 स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है. बड़ी बात ये है कुलदीप यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत अपने घरेलू सीजन की शुरुआत कर रहा है. ये इस साल भारतीय टीम का घर में पहला टेस्ट है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टॉस की बात करें तो उसे कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज ने जीता है. चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मतलब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.

कुलदीप यादव ने 11 महीने पहले खेला था आखिरी टेस्ट
भारतीय टीम में कुलदीप यादव के अलावा 2 और स्पिनर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हैं. कुलदीप यादव की 347 दिन के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 11 महीने पहले पिछले साल 16 से 20 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. उसके बाद अब कुलदीप यादव टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं.

3 स्पिनर के अलावा टीम में 2 पेसर
3 स्पिनर के अलावा भारतीय प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के तौर पर 2 स्पेशलिस्ट पेसर हैं. उनके अलावा नीतीश रेड्डी के तौर पर एक पेस ऑलराउंडर भी हैं. ओपनिंग का जिम्मा इंग्लैंड की तरह यहां भी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के कंधे पर होगा.

वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो उसने 3 पेसर खिलाए हैं, जब 2 स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में रखा है. टीम की कमान रोस्टन चेज के हाथों में है.

ऐसी है भारत-वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरैल, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शे होप , रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जायडन सील्स

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news