Friday, July 4, 2025

MLC में नाइट राइडर्स को मिली हार की हैट्रिक

- Advertisement -

नई दिल्ली। मेजर क्रिकेट लीग 2025 का 20वां मुकाबला सिएटल ओर्कास बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडरस के बीच खेला गया। इस मैच में सिएटल ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में पहले बैटिंग करते हुए लॉस एंजिल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

इसके जवाब में सिएटल ओर्कास की टीम ने आरोन जोन्स (73) और शिमरोन हेटमायर नाबाद 64 रन की पारी की मदद से एक गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। ये MLC 2025 में सिएटिल ओर्कास की दूसरी जीत रही,जबकि लॉस एंजिल्स ने हार की हैट्रिक लगाई।

MLC 2025 में Seattle Orcas ने जीता दूसरा मुकाबला
पहले बैटिंग करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम को पहला झटका छठे ओवर में ओपनर आंद्रे फ्लेचर के रूप में लगा। वह 23 गेंद पर 26 रन बनाकर हरमीत सिंह का शिकार बने।

उन्मुक्त चंद और आंद्र रसेल ने फिर टीम की पारी को संभाला। आंद्र रसेल ने 39 गेंद का सामना करते हुए 166 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 रन बनाए। सैफ बादर 41 और रोवमैन पोवेल ने 43 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह टीम ने सीएटिल ओर्कास को 203 रन का टारगेट दिया।

आरोन जोन्स और शिमरोन हेटमायर का तूफान
सिएटिल ओर्कास की तरफ से ओपनिंग करने आए जोश ब्राउन 2 गेंद पर डक आउट हुए। उन्हें पहले ओवर में जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद शायन जहांगीर ने आरोन जोन्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 11.1 ओवर में 119 रन बनाए।

जहांगीर ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि जोन्स ने 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब रहा। टीम ने ऐसे फिर अपने पांच विकेट गंवाए और फिर क्रीज पर उतरे शिमरोन हेटमायर।

जब हेटमायर खेलने आए तब टीम को जीत के लिए 77 रन चाहिए थे और 8 ओवर बचे थे। इसके बाद हेटमायर ने 26 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के लगाकर 64 रन की नाबाद पारी खेलकर तहलका मचाया।

आखिरी ओवर का ड्रामा
आखिरी ओवर में सिएटिल ओर्कास को जीत के लिए 6 गेंद पर 5 रन की जरूरत थी। क्रीज पर मौजूद थे शिमरोन हेटमायर और काइल मेयर्स। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर ने सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर कुछ रन नहीं आया। तीसरी गेंद पर एक रन मेयर्स ने लिए।

अब आखिरी की दो गेंदों पर तीन रन की दरकार थी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए काफी प्रेशर का मैच बन गया था। फिर पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाया और टीम को ये मैच एक गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से जीता लिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news