Friday, November 21, 2025

MS Dhoni को BCCI का तोहफा,जर्सी नंबर सात को धोनी के नाम पर किया रिजर्व…

- Advertisement -

मुंबई  : दुनिया में बहुत से लोग क्रिकेट खेलते हैं और उन्हें हजारों तरह के सम्मान से नवाजा भी जाता है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारती क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर एक ऐसा सम्मान मिला है , जिसे जान कर उनके फैन्स खुशी से झूम उठेंगे…

MS Dhoni 
MS Dhoni

 

BCCI ने 7 नंबर की जर्सी को किया MS Dhoni के नाम 

भारतीय कप्तान MS Dhoni के सम्मान में सात (7 ) नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने यह कदम भारतीय क्रिकेट के लिए धोनी के महान कार्यों को देखकर लिया है. हालांकि, BCCI की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें भारत ने धोनी की शानदार कप्तानी के मार्गदर्शन में तीन आईसीसी खिताब जीते थे. ख़ास बात ये रही जब तक धोनी खेलते थे, तब तीन ही आईसीसी टूर्नामेंट हुआ करते थे और धोनी तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान थे.

महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में अंराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.धोनी ने जब तक भारतीय टीम के लिए खेला वो सात नंबर की जर्सी पहनते रहे.  धोनी के रिटायरमेंट लेने के तीन साल BCCI ने धोनी के शानदार कैरियर की याद में 7 नंबर जर्सी को भी रिटायर करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़े: Hardik Pandya की घर वापसी,सोशल मीडिया पर किया पोस्ट,गुजरात टाईटन को कहा थैंक-यू

सचिन तेंदुलकर को भी मिल चुका है ये सम्मान  

भारतीय क्रिकेट टीम में वैसे तो कई महान खिलाड़ी आये लेकिन ऐसा सम्मान पाने वाले MS Dhoni दूसरे खिलाड़ी होंगे. यह भारतीय क्रिकेट में रिटायर होने वाली दूसरी जर्सी नंबर है, क्योंकि इससे पहले बीसीसीआई ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी के बारे में भी यही फैसला किया था और उसे रिटायर कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि नंबर 7 और 10 की जर्सी अब उपलब्ध नहीं हैं.

BCCI हर खिलाड़ी को देता है एक नंबर

BCCI के मुताबिक नियमित भारतीय खिलाड़ियों के लिए 1 से लेकर 60 नंबर निर्धारित किए गए हैं. यहां तक कि अगर कोई खिलाड़ी एक साल के लिए टीम से बाहर हो जाता है, तो उसका नंबर किसी और को नहीं दिया जाता है. डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के पास चुनने के लिए 30 नंबर हैं. ऐसा करने के पीछे एक वजह और है. एक बार एक इंटरव्यू में धोनी ने ये खुलासा किया था कि सात नंबर की जर्सी उनके लिए भाग्यशाली रही, क्योंकि यह उनकी जन्मतिथि (7 जुलाई) है.

 शानदार रहा है महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट कैरियर

माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, इसके बाद वह IPL खेलना जारी रखे हुए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 खेले. 42 साल का यह खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करता हुआ दिखेगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news