Friday, October 24, 2025

जय शाह का बड़ा ऐलान, अब नवी मुंबई में होंगे महिला वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच

- Advertisement -

नई दिल्ली : आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है. आईसीसी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की जगह अब नवी मुंबई में मैच कराने का फैसला लिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ की वजह से 10 से ज्यादा फैंस की जान चली गई थी जिसके चलते इस स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच नहीं होंगे. अब ये मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. शुक्रवार को आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए नए शेड्यूल का ऐलान किया है.

डीवाई पाटिल स्टेडिम में होंगे ये अहम मुकाबले

महिला वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल के मुताबिक डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच मैच खेले जाएंगे. इन मुकाबलों में तीन लीग मैच, एक सेमीफाइनल शामिल है. अगर पाकिस्तान फाइनल में ना पहुंचा तो टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी स्टेडियम में आयोजित होगा. नवी मुंबई के अलावा एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो, श्रीलंका) में भी वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.

जय शाह ने नवी मुंबई को बताया खास

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने नवी मुंबई वेन्यू को बेहद खास बताया. उनके मुताबिक ये स्टेडियम महिला क्रिकेट के लिए आदर्श जगह है. जय शाह ने कहा, ‘नवी मुंबई हाल के सालों में महिला क्रिकेट का एक सच्चा घर बनकर उभरा है. इंटरनेशनल मैचों और वीमेंस प्रीमियर लीग के दौरान यहां खिलाड़ियों को गजब का समर्थ मिलता है. मुझे भरोसा है कि यही एनर्जी आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के बड़े मुकाबलों में भी बनी रहेगी.’

फाइनल-सेमीफाइनल का समीकरण

महिला वर्ल्ड कप का फाइनल 2 नवंबर को कोलंबो या नवी मुंबई में होगा, जिसमें पहला सेमी-फाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में और दूसरा सेमी-फाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में होगा. अगर पाकिस्तान क्वालिफाई करता है तो वो पहला सेमीफाइनल कोलंबो में खेलेगा और अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल कोलंबो में ही होगा. अगर पाकिस्तान सेमी-फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो सभी नॉकआउट मैच भारत में होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news