Wednesday, November 12, 2025

श्रीलंका टीम पर मंडराया खतरा? पाकिस्तान में बढ़ाई गई सुरक्षा, 2009 की घटना की याद ताजा

- Advertisement -

नई दिल्ली: इस्लामाबाद में हाल ही में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान में दौरे पर आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सोमवार को इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने त्वरित कदम उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने के आदेश दिए हैं।

मोहसिन नकवी ने खुद संभाली जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने टीम को आश्वासन दिया कि मैदान से होटल तक, हर स्तर पर पाकिस्तान आर्मी और पैरामिलिट्री रेंजर्स को तैनात किया गया है।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर साधा निशाना
पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से अफगान तालिबान सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी जमीन का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में दोहा में शांति वार्ता असफल रहने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है।

बड़ी त्रासदी टली, सेना ने बचाए 300 छात्र
इस्लामाबाद धमाके के अलावा, उत्तरी पाकिस्तान के वाना इलाके में भी एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया गया। आतंकियों ने वाना कैडेट कॉलेज को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता से सभी 300 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तारार ने कहा कि यदि सुरक्षा बल तुरंत कार्रवाई नहीं करते, तो यह घटना 2018 के पेशावर स्कूल हमले जैसी बड़ी त्रासदी बन सकती थी।

याद आया 2009 का हमला
पाकिस्तान में 2009 में हुए लाहौर हमले की याद अब भी ताजा है, जब टीटीपी आतंकियों ने श्रीलंकाई टीम बस पर हमला किया था। इस घटना के बाद लगभग 10 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पाकिस्तान से दूर रहा। इसी वजह से पीसीबी इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। सूत्रों के मुताबिक, नकवी ने खुद स्टेडियम पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की।

श्रीलंका का दौरा जारी रहेगा
श्रीलंका की टीम रावलपिंडी में तीन वनडे मैच खेलने के बाद 17 से 29 नवंबर तक जिम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी। पीसीबी ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news