Thursday, April 24, 2025

IPL 2025: खुद की एकेडमी बनाकर कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी ने पहले ही मैच में मचाया धमाल!

Ishan Kishan: IPL 2025 की शुरुआत काफी रोमांचक रही है. सीजन के पहले तीन मैचों में फैंस को एक से बढ़कर एक खेल देखने को मिला है. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच की हो रही है. इस मुकाबले में 500 से ज्यादा रन बने. SRH की टीम ने एक बार फिर तूफानी खेल दिखाया और 20 ओवर में 286 रन बना दिए. इसमें सबसे बड़ी भूमिका ईशान किशन की रही. SRH के लिए ईशान किशन का ये डेब्यू मैच था और उन्होंने इसे काफी यादगार बना लिया. उनकी इस दमदार पारी के पीछे कड़ी मेहनत भी छिपी हुई है, जिसके बारे में काफी कम लोगों को पता है.

ईशान किशन की मेहनत रंग लाई
ईशान किशन के लिए पिछला साल कुछ खास नहीं रहा है. उन्हें सबसे पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और फिर BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं दिया था. इसके बाद IPL 2024 में वह 22.85 की औसत से 320 रन ही बना सके. जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा. लेकिन ईशान ने निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपने खेल पर ध्यान दिया और दमदार वापसी की तैयारी की. उन्होंने इस समय का अच्छे से इस्तेमाल किया.

दो सेशन में करते थे कड़ी प्रैक्टिस
ईशान किशन पहले घनसोली में मुंबई इंडियंस के मैदान पर ट्रेनिंग करते थे. लेकिन इस बार उन्होंने अपने पैसे से अपने गृहनगर पटना में खुद की क्रिकेट एकेडमी बनवाई और यहीं पर प्रैक्टिस की. वह हर दिन दो सेशन में प्रैक्टिस करते थे. सुबह का सेशन उनकी एकेडमी में क्रिकेट स्किल्स पर केंद्रित रहता था, जो दो-तीन घंटे तक चलता था. शाम को वह जिम में समय बिताते थे या एक-दो घंटे की स्पीड ट्रेनिंग करते थे. इतना ही नहीं, ईशान अपनी तकनीकी खामियों को कम करने के लिए, शाम को अपने बल्लेबाजी प्रैक्टिस के वीडियो का विश्लेषण करने में बिताते थे. इस दौरान उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिला, जिसने उन्हें तरोताजा रखने में मदद की.

IPL 2025 के पहले ही मैच में जड़ा शतक
ईशान किशन की इस दमदार ट्रेनिंग का असर इस सीजन में उनकी पहली ही पारी में देखने को मिला. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेल कर मुकाबले को यादगार बना दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उन्होंने ये रन 225.53 की स्ट्राइक रेट से बनाए. ये उनके IPL करियर का पहला शतक भी था. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 99 रन था, जो साल 2020 में आया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news