Tuesday, July 8, 2025

IPL 2025 Final : RCB और PBKS के बीच होगा आज महामुकाबला, जानिए मैच का टाइम और पिच रिपोर्ट?

- Advertisement -

IPL 2025 Final (RCB vs PBKS) : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आज यहां जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के फाइनल में आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य खिताब जीतने पर होगा. दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया है और दोनों टीम खिताबी जीत की दावेदार है.  सभी की निगाहें हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर टिकी रहेंगी जो शुरू से आरसीबी से जुड़े होने के बावजूद अभी तक अपनी टीम को IPL का चैंपियन नहीं बना पाए हैं.

IPL 2025 Final : टॉस का समय क्या है और क्यों है टॉस जीतना महत्वपूर्ण?

फाइनल मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा. टॉस के तीस मिनट बाद मैच की शुरुआत होगी. टॉस को लेकर खास चर्चा इसलिए भी है क्योंकि अहमदाबाद की पिच पर बाद में बल्लेबाज़ी करना फायदेमंद माना गया है, खासकर ओस की भूमिका यहां महत्वपूर्ण रहती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है.

फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

IPL 2025 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. यह वही समय है जो इस सीजन के लगभग सभी नाइट मैचों के लिए तय किया गया था. दिन भर की हलचल के बाद शाम को दर्शकों के पास पूरा वक्त होता है मैच का लुत्फ उठाने का और यही वजह है कि यह टाइम स्लॉट सबसे ज्यादा पॉपुलर माना जाता है. इससे अधिकतम व्यूअरशिप की भी संभावना रहती है.

मौसम और पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हल्की बारिश की आशंका है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जून की शाम अहमदाबाद में बारिश की संभावना बनी हुई है. शाम 6:00 बजे तक बारिश की संभावना 51% है, जो मैच शुरू होने तक घटकर 5-2% तक आ सकती है. पिच की बात करें तो शुरुआत में बल्लेबाज़ों को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. आज होने वाले इस महामुकाबले में अगर बारिश के चलते खेल रुक जाता है, तो मैच को अगले यानी रिजर्व डे के दिन पूरा कराने की कोशश की जाएगी, जिसकी तारीख 4 जून निर्धारित की गई है.

लाइव कहां देखें?
इस बड़े मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर होगा, वहीं डिजिटल दर्शकों के लिए JioHotstar पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध है.

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल.

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशाल विजयकुमार, यश ठाकुर, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news