Wednesday, October 8, 2025

भारतीय टीम का झटका: बढ़े वजन के कारण स्टार खिलाड़ी हुआ लंबी अवधि के लिए बाहर

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारत के एक स्टार रेसलर अमन सेहरावत बढ़े वजन का शिकार बने हैं. उन्हें अपनी निर्धारित वजन सीमा से ज्यादा पाया गया है, जिसके चलते WFI यानी भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन पर बैन लगा दिया. अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. सेहरावत पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. मगर सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक निर्धारित वजन सीमा से नीचे नहीं आने के चलते अब उन पर कार्रवाई हुई है.

बढ़ा वजन बना अमन सेहरावत के लिए मुसीबत
22 साल के अमन सेहरावत को सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के दिन निर्धारित वजन सीमा से 1.7 किलो ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्होंने अयोग्य करार दे दिया गया. इसी के साथ उन्हें 1 साल के लिए कुश्ती से जुड़ी सारी गतिविधियों से भी दूर कर दिया गया है.

एक साल का लगा बैन
WFI ने अमन सेहराहत पर बैन लगाते हुए एक पत्र भेजा, जिसमें लिखा कि आपको कारण बताओ नोटिस की तारीख से एक साल के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है. ये फैसला आखिरी है. निलंबन की अवधि के दौरान आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर WFI की ओर से आयोजित या स्वीकृत किसी भी गतिविधि में भाग लेने या उससे जुड़ने से बैन किया जाता है.

भारतीय कुश्ती महासंघ ने अमन सेहरावत को लेटर 23 सितंबर, 2025 को लिखा था, जिसमें उनसे उनका जवाब मांगा था कि चैंपियनशिप के दौरान वजन को लेकर चूक कैसे हुई. WFI के मुताबिक सेहरावत ने स्पष्टीकरण में 29 सितंबर को अपना जवाब भेजा, मगर उससे अनुशासन समिति सहमत नहीं है. अमन सेहरावत पर बैन 22 सितंबर 2026 तक लागू रहेगा.

WFI ने सेहरावत को लिखे लेटर में बताया कि अनुशासन समिति ने 29 सितंबर 2025 को दिए गए आपके जवाब की विधिवत समीक्षा की. इसके अतिरिक्त मुख्य कोच और सहायक कोचिंग स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया गया. पूरी जांच के बाद समिति ने आपके जवाब को असंतोषजनक पाया और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news