Friday, November 21, 2025

भारत नहीं खेलेगा एशिया कप! BCCI ने ACC को दी जानकारी

- Advertisement -

Asia Cup 2025: BCCI ने एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बड़ा फैसला किया है. ऐसी खबर है कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन को देखते हुए फिलहाल के लिए इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है. BCCI के फैसले के मुताबिक टीम इंडिया आने वाले समय में अभी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी. अपने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है.

एशिया कप से BCCI ने खींचे हाथ!
ऐसा मानना है कि BCCI अगले महीने श्रीलंका में महिलाओं की होने वाली एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी. उसके अलावा सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से तो टीम इंडिया बाहर रहेगी ही. एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को फिलहाल पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हेड कर रहे हैं, जो कि PCB के भी चेयरमैन हैं.

BCCI ने क्यों किया एशिया कप का बहिष्कार?
सूत्रों ने बताया कि BCCI ने ये फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने के इरादे से लिया है. BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी कमान एक पाकिस्तानी मिनिस्टर के हाथों में हो. ये देश की भावनाओं से जुड़ा है. हमने ACC को जुबानी तौर पर अगले महीने होने वाले एमर्जिंग टीम एशिया कप से नाम वापस लेने के बारे में बता दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि भविष्य में भी इस टूर्नामेंट में भागीदारी अभी होल्ड पर रहेगी. सूत्रों ने बताया कि BCCI भारत सरकार के लगातार टच में है.

BCCI के फैसले से खतरे में मेंस एशिया कप
BCCI के फैसले से सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप पर भी सस्पेंस की तलवार लटक गई है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि टीम इंडिया के बिना मेंस एशिया कप का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट के कई सारे स्पॉन्सर्स इंडिया से हैं. इतना ही नहीं जब भारत नहीं होगा तो एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी नहीं दिखेगा, जो कि ना सिर्फ कमाई का जरिया है बल्कि ब्रॉडकास्टर्स के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा भी. मेंस क्रिकेट एशिया कप में भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम खेलती हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news