IML T20 final : भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बना था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब भारतीय क्रिकेट फैंस के पास एक बार फिर जश्न मनाने का मौका है. दरअसल, भारत में खेली जा रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है. इस लीग के फाइनल मैच में इंडिया मास्टर्स का सामना वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम से होगा. इस लीग में सभी लीजेंड्स क्रिकेटर खेल रहे हैं, जिसमें महान सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है.
IML T20 final: भारत के पास एक और खिताब जीतने का मौका
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 2025 में कुल 5 देशों की टीम ने हिस्सा लिया था. इंडिया मास्टर्स ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है. वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लीग के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स की टीम के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दर्ज की रोमांच जीत
वेस्टइंडीज मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स की टीमों के बीच ये सेमीफाइनल मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला गया. जहां फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिली. श्रीलंका मास्टर्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इस दौरान कप्तान ब्रायन लारा ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके अलावा दिनेश रामदीन ने 22 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. चैडविक वॉल्टन ने भी 20 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया.
टीनो बेस्ट ने लिया 4 विकेट
दूसरी ओर श्रीलंका मास्टर्स की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए असेला गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. वहीं, उपुल थरंगा ने 30 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन बना आंकड़ा नहीं छू सका. टीनो बेस्ट इस मैच में वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने कुल 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ड्वेन स्मिथ भी 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.