Monday, July 7, 2025

IND vs ENG: वॉन की ‘4-0’ भविष्यवाणी हुई फेल, फैंस ने लिया मज़े में क्लास

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने 2021 में भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कहा था, 'कभी भी भारतीयों को कम मत समझो'। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने यह गलती कर दी। शुभमन गिल की अगुआई में गई युवा टीम को इंग्लैंड में हल्के में लेने की कोशिश की और यह उन्हें भारी पड़ा। अब दुनिया भर के फैंस सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की टीम को ट्रोल कर रहे हैं।

भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में 336 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। 10 जुलाई से लंदन में अगला मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई है। दरअसल, इंग्लिश खिलाड़ियों ने लीड्स में जीत के बाद कई बेतुके बयान दिए थे। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो इंग्लैंड के 4-0 से जीत की भविष्यवाणी भी कर दी थी। वहीं, हैरी ब्रूक ने कहा था कि इंग्लैंड की टीम कोई भी लक्ष्य हासिल करने में सक्षम है। अब वसीम जाफर समेत फैंस ने इंग्लैंड टीम पर तंज कसा है। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने 2021 में भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कहा था, 'कभी भी भारतीयों को कम मत समझो'। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने यह गलती कर दी। शुभमन गिल की अगुआई में गई युवा टीम को इंग्लैंड में हल्के में लेने की कोशिश की और यह उन्हें भारी पड़ा। वॉन तो लीड्स में जीत के बाद काफी उत्साहित दिखे थे। उन्होंने वसीम जाफर के ट्वीट के जवाब में लिखा था- इंग्लैंड की टीम अब 4-0 से सीरीज जीत सकती है। पहले टेस्ट में हार के बाद जाफर ने लिखा था, 'खुश हूं कि एक युवा भारतीय टीम ने आपके होश उड़ा दिए थे। लीड्स में जीत का लुत्फ लें वॉन। हम वापसी करेंगे।'

वॉन ने 4-0 की भविष्यवाणी इसके बाद की थी। अब एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद जाफर ने वॉन को जवाब दिया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आइए हम सब मेरे मित्र माइकल वॉन के योगदान को भी स्वीकार करें। हम जानते हैं कि जब वह 4-0 कहते हैं तो क्या होता है। #थैंक यू माइकल।' जाफर के पोस्ट पर कुछ लोगों ने ट्रॉफी का नाम तेंदुलकर-एंडरसन की जगह जाफर-वॉन ट्रॉफी रखने की भी मांग की। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचने की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की जीत पर शुभमन एंड कंपनी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'एक शानदार पारी उस खिलाड़ी की तरफ से जो इस समय चर्चा में है! शुभमन गिल को बधाई! भारत को एक शानदार टेस्ट जीत दिलाने के लिए। ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भी खासकर दूसरी पारी में बहुत अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। भारत का दृष्टिकोण यह था कि इंग्लैंड को इस खेल से बाहर कर दिया जाए और उन्हें अलग तरह से खेलने के लिए मजबूर किया जाए, ताकि जीत सिर्फ एक ही टीम की हो। मुझे सबसे ज्यादा गेंदबाजी की लाइन और लेंथ ने प्रभावित किया। यह बताने की जरूरत नहीं कि आकाश दीप इस मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और मेरी नजर में उन्होंने जो रूट को सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद डाली।' सचिन ने सिराज की शानदार फील्डिंग पर भी चुटकी ली और दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स से तुलना की। उन्होंने लिखा, 'मोहम्मद 'जोंटी' सिराज द्वारा लिया गया कैच देखकर मजा आ गया।'

वहीं, फैंस ने हैरी ब्रूक के 'कोई भी स्कोर चेज कर लेंगे' वाले बयान पर भी निशाना साधा। एक ने आकाश दीप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'क्या बोलता था ब्रूक, कुछ भी चेज कर लेंगे? अब हम बोलते हैं, हिम्मत है तो चेज करके दिखा।' एक ने शुभमन गिल की हंसते हुए तस्वीर साझा की और लिखा, 'टूटा है एजबेस्टन का घमंड।' इस तस्वीर में शुभमन के कैप्शन में लिखा है, 'इंग्लैंड वाले एजबेस्टन को किला कहते थे!' एक ने लिखा, 'एजबेस्टन में जेमी स्मिथ को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों के लिए पिच ऊबड़ खाबड़ थी।' वहीं, फैंस ने सिराज के कैच को भी सराहा। एक ने लिखा, 'भाई तो ऐसे दिखा रहा है, जैसे कुछ हुआ ही न हो और उसके लिए ऐसे कैच आम बात हों।' वहीं, एक ने लिखा, 'सर विवियन सिराज से जोंटी रोड्स सिराज।' एक फैन ने लिखा, 'पहली पारी में आकाश ने सिराज से कहा था कि आप आखिरी विकेट लें और मेरे पहले फाइफर की चिंता न करें। किस्मत में होगा तो आ जाएगा। अब उन्होंने दूसरी पारी में खुद ही ऐसा कर दिखाया।'

एक सोशल मीडिया यूजर ने बुमराह और आकाश दीप की साथ में तस्वीर साझा की और लिखा, 'लॉर्ड्स टेस्ट आइकॉनिक होने जा रहा है।' एक ने लिखा, 'जिया हो बिहार के लाला।' वहीं, एक फैन ने इंग्लिश फैंस को ट्रोल किया और लिखा, 'मेरी आवाज का मजाक उड़ाने वालों की अब आवाज नहीं निकल रही।'

बारिश के कारण हुए विलंब के बाद बिहार के सासाराम के आकाश दीप (187 रन देकर 10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने इस तरह पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल (269 रन और 161 रन) के दोनों पारियों में शतक से भारत ने रनों का अंबार लगाया, तो वहीं आकाश दीप ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर कमाल की गेंदबाजी की।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news