Tuesday, August 5, 2025

IND vs ENG: सिराज का विकेट देख कुंबले को याद आए 1999 के श्रीनाथ, जब 12 रन से हारा था भारत

- Advertisement -

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट ने रोमांच की सारी हदें पार कर दीं। पांचवें दिन आखिरी सत्र तक यह मैच चला। हालांकि, बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम ने शुभमन गिल की टीम इंडिया को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने 82 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आखिरी के तीन बल्लेबाज, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

170 के स्कोर पर शोएब बशीर की गेंद पर सिराज के शानदार डिफेंस के बावजूद गेंद जमीन पर गिरकर रिवर्स स्पिन होकर विकेट से जा टकराई। ये किसी जादू जैसा था, क्योंकि फैंस ने कहा कि सिराज ने जिस तरह से डिफेंस किया, उससे बेहतर डिफेंस कोई क्या कर सकता है! हालांकि, सिराज के विकेट ने 1999 में चेन्नई में खेले गए भारत-पाकिस्तान टेस्ट की याद दिला दी। तब सकलैन मुश्ताक की गेंद पर जवागल श्रीनाथ भी कुछ इसी तरह आउट हुए थे। भारत वह मैच 12 रन से हार गया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

भारत के महान स्पिनर और चेन्नई में पाकिस्तान की टीम से हारने वाली टीम का हिस्सा रहे अनिल कुंबले को भी लॉर्ड्स टेस्ट ने चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की याद दिला दी जिसमें सचिन तेंदुलकर ने पीठ दर्द के बावजूद 136 रन की पारी खेली थी, लेकिन भारतीय टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था। कुंबले ने कहा कि उस मैच में ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक की गेंद पर जवागल श्रीनाथ का आउट होना सोमवार को सिराज के स्टंप्स की गिल्लियों को गिराने वाली गेंद के समान था। जनवरी 1999 में खेले गए उस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 238 रन बनाए थे। मोहम्मद यूसुफ ने 53 रन और मोईन खान ने 60 रन बनाए थे। कुंबले ने छह विकेट और श्रीनाथ ने तीन विकेट लिए थे। 

जवाब में भारत की पहली पारी 254 रन पर समाप्त हुई थी। सदगोपन रमेश ने 43 रन, राहुल द्रविड़ ने 53 रन, सौरव गांगुली ने 54 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से सकलैन  मुश्ताक ने पांच विकेट लिए थे। वहीं, शाहिद अफरीदी को तीन और वसीम अकरम को दो विकेट मिले थे। भारत को 16 रन की बढ़त हासिल थी। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए। शाहिद अफरीदी ने 141 रन की पारी खेली थी। इंजमाम उल हक ने 51, मोहम्मद यूसुफ ने 26 रन और सलीम मलिक ने 32 रन बनाए थे। भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने छह विकेट लिए थे। वहीं, सचिन को दो विकेट मिले। कुंबले-जोशी को एक-एक विकेट मिला था। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 258 रन पर सिमट गई थी। सचिन ने 136 रन और नयन मोंगिया ने 52 रन बनाए थे। श्रीनाथ आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए थे। मुश्ताक की गेंद पर उन्होंने डिफेंसिव स्ट्रोक खेला। गेंद उनके बल्ले के बीचोंबीच लगी और जमीन पर गिरी और फिर पीछे जाकर स्टंप्स से टकरा गई, ठीक वैसे ही जैसे सिराज आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से मुश्ताक ने पांच और वसीम अकरम ने तीन विकेट लिए। वकार को दो विकेट मिले थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news