Saturday, July 12, 2025

IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह का कहर, रूट का शतक, भारत की संभली शुरुआत

- Advertisement -

Jasprit Bumrah का कहर: एक पारी में झटके 5 विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 387 रन पर ऑलआउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार 104 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जमाया।

भारत की पारी: यशस्वी जल्दी आउट, करुण-राहुल ने पारी संभाली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (13 रन) आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालते हुए भारत को 1 विकेट पर 50 रन तक पहुंचा दिया।

करुण नायर ने 62 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन फिफ्टी से पहले जो रूट के लाजवाब कैच की वजह से आउट हो गए। एक बार उन्हें डीआरएस ने बचाया, लेकिन दूसरी बार तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

इंग्लैंड की पारी: रूट का 37वां शतक, बुमराह की तबाही

दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251/4 से आगे खेलना शुरू किया और 102 रन जोड़ते हुए लंच तक 353/7 पहुंचा, बुमराह ने आधे घंटे के भीतर बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट किया, स्टोक्स (44) और वोक्स (0) को बोल्ड ,रूट ने 199 गेंदों में 104 रन बनाए और 10 चौके लगाए ,क्रिस वोक्स का गोल्डन डक बुमराह के लिए लगातार दूसरी गेंद पर आया, जैमी स्मिथ ने तेज पारी में 51 रन बनाए लेकिन लंच के बाद सिराज ने उन्हें आउट कर दिया, ब्रायडन कार्स ने भी 56 रन की पारी खेली, लेकिन अंततः सिराज ने उन्हें बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की।

मैच के अन्य प्रमुख पल:

गेंद बदली गई: नई गेंद सिर्फ 10 ओवर पुरानी थी, लेकिन उसके आकार में बदलाव के कारण अंपायरों ने उसे बदलवाया, केएल राहुल ने छोड़ा कैच: स्लिप में जैमी स्मिथ का आसान कैच छोड़ दिया गया, पंत चोटिल, ध्रुव जुरेल ने कीपिंग संभाली ,पहले दिन: नितीश रेड्डी ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए और इंग्लैंड को दबाव में डाला।

रणनीति आगे की:

भारत की कोशिश होगी कि वो पहले इंग्लिश स्कोर के पास तक पहुंचे और फिर बढ़त लेकर मुकाबले पर पकड़ बनाए, गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, अब बल्लेबाजों की परीक्षा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news