Thursday, November 13, 2025

सैमसन के CSK जाने की स्थिति में, RR के कप्तान की दौड़ में सिर्फ दो नाम; रियान पराग बाहर

- Advertisement -

नई दिल्ली: आईपीएल की नीलामी से पहले एक बड़ा खिलाड़ी ट्रांसफर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स (RR) छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ सकते हैं। हालांकि इस सौदे पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों फ्रेंचाइजियों ने बातचीत शुरू कर दी है।

आईपीएल के नियमों के मुताबिक, दोनों टीमें पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को इस सौदे की जानकारी देंगी और तीन खिलाड़ियों के नाम भेजेंगी। खिलाड़ियों की लिखित सहमति के बाद ही यह डील फाइनल होगी और फिर गवर्निंग काउंसिल से मंजूरी मिलेगी।

जुरेल और यशस्वी में से कोई नया कप्तान?
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर संजू सैमसन सीएसके में जाते हैं, तो ध्रुव जुरेल या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को राजस्थान रॉयल्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी टीम के युवा, लेकिन भरोसेमंद नाम हैं और हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

सैमसन का RR में सफर, 11 सीजन खेले
संजू सैमसन 2013 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे और तब से फ्रेंचाइजी का चेहरा रहे हैं। 19 साल की उम्र में टीम में शामिल हुए सैमसन को 2014 सीजन से पहले ही रिटेन किया गया था।

2016-17 में टीम के निलंबन के बाद वे 2018 में लौटे और 2021 में कप्तान बने। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने 2022 का आईपीएल फाइनल खेला, जो 2008 के बाद उनका पहला फाइनल था।

आंकड़े बताते हैं सैमसन की अहमियत
संजू ने राजस्थान के लिए 67 मैचों में कप्तानी की, जिनमें 33 जीते और 33 हारे। 2024 उनका सबसे सफल आईपीएल सीजन रहा। उन्होंने 531 रन बनाए और औसत 48.27 का रहा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.47 का है। 2025 में उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, लेकिन साइड इंजरी के कारण सीजन के बीच में ही बाहर होना पड़ा।

इसके बाद टीम की लय बिगड़ गई और RR 10 में से नौवें स्थान पर रही। सैमसन ने अब तक राजस्थान के लिए 4,027 रन, 25 फिफ्टी+ स्कोर और 149 कैच लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 2025 सीजन के बाद उन्होंने मैनेजमेंट से नई शुरुआत की इच्छा जताई, जिसके बाद टीम ट्रेड ऑप्शंस तलाश रही है।

CSK के लिए रवींद्र जडेजा फिर बने चर्चा का केंद्र
दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ माने जाते हैं। 2012 से टीम का हिस्सा रहे जडेजा ने तीन आईपीएल खिताब में अहम भूमिका निभाई। 2023 फाइनल में गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दिलाने वाली पारी ने उन्हें अमर कर दिया।

उन्होंने IPL में अब तक 254 मैच खेले हैं, 143 विकेट लिए और कई यादगार पारियां खेली हैं। दिलचस्प बात यह है कि जडेजा का आईपीएल करियर राजस्थान रॉयल्स से ही 2008 में शुरू हुआ था और तब वह 19 साल के थे।

सैम करन का भी नाम चर्चा में
इंग्लैंड ऑलराउंडर सैम करन का नाम भी संभावित ट्रेड लिस्ट में है। उन्होंने पंजाब किंग्स, सीएसके और फिर से पंजाब के लिए खेला, और 2023 में सबसे महंगे खिलाड़ी (₹18.5 करोड़) बने थे। 2025 में सीएसके ने उन्हें कम कीमत पर फिर से साइन किया, हालांकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news