Thursday, November 27, 2025

गुवाहाटी टेस्ट में हार के बावजूद गांगुली हुए खुश, कारण जानकर होगी हैरानी

- Advertisement -

क्रिकेट | भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी जमीन पर एक और टेस्ट सीरीज का अंत बेहद निराशाजनक और शर्मिंदगी भरा रहा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने अपनी उपलब्धि और खिताब को सही साबित करते हुए टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. जहां इस नतीजे ने टीम, फैंस और पूर्व खिलाड़ियों को निराश किया तो वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस मैच के बाद काफी खुश नजर आए. मगर उनकी खुशी की वजह टीम इंडिया की हार नहीं थी, बल्कि ये था गुवाहाटी स्टेडियम का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू और एक अच्छे मुकाबले लायक पिच पेश करना |

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार 26 नवंबर को साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को 408 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. ये टेस्ट क्रिकेट में रन के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 0-2 से गंवा दी. इसके बाद से ही कोच गौतम गंभीर और पूरी टीम इंडिया की लगातार छीछालेदार हो रही है और वो सवालों के घेरे में हैं लेकिन इन सबके बीच गुवाहाटी स्टेडियम की पिच ने हर किसी को हैरान किया है |

गुवाहाटी की पिच पर क्या बोले गांगुली?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष गांगुली बरसापारा स्टेडियम की पिच से प्रभावित नजर आए. गुवाहाटी टेस्ट खत्म होने के बाद गांगुली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, पहले टेस्ट के लिए बधाई गुवाहाटी. शानदार टेस्ट पिच. स्टेडियम की सुविधाओं को लेकर मेरा अनुभव अच्छा रहा. हर किसी के लिए कुछ न कुछ था. यानसन के 5 विकेट, बल्लेबाजों ने रन बनाए और चौथे-पांचवें दिन स्पिन की भूमिका दिखी |

गांगुली ने साथ ही साउथ अफ्रीका की तारीफ की, जबकि टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. उन्होंने लिखा, “साउथ अफ्रीका बहुत खास थी. युवा भारतीय टीम बदलाव से गुजर रही है. वो आगे बेहतर होंगे |

ईडन गार्डन्स पर करना होगा काम 

असल में गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला गया था. ये भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू बन गया. यहां मैच पूरे 5 दिन चला और फैंस का अच्छा खासा एंटरटेनमेंट हुआ. ये इसलिए भी खास था क्योंकि इससे ठीक पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया था, जिसके कारण यहां की पिच की आलोचना हो रही थी. संयोग से गांगुली ही इस वक्त बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी यही कोशिश होगी कि अगली बार ईडन गार्डन्स की पिच बेहतर खेले और उस पर सवाल न उठें |

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news