Friday, November 21, 2025

कोच से लेकर फिजियो तक, BCCI कितनी देता है सैलरी? देखें पूरी लिस्ट

- Advertisement -

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ में बड़े बड़े बदलाव कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने सहायक कोच अभिषेक नायर समेत 3 लोगों की छुट्टी कर दी है. इनमें जिम ट्रेनर भी शामिल है, जिसकी सालाना सैलरी करोड़ों में थी. चलिए आपको बताते हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर, सहायक कोच और अन्य सपोर्ट स्टाफ को BCCI कितनी सैलरी देता है. भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर खूब पसीना बहाते हैं, लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के पीछे कोच और स्पोर्टिंग स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है और BCCI उनके चुनाव को भी खूब परखकर करता है. खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान रखने के लिए जिम ट्रेनर भी स्टाफ का हिस्सा महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जिनकी सैलरी साल की करोड़ो में होती है.

भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी
BCCI प्रत्येक वर्ष कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट जारी करता है, जो इस साल जारी होना अभी बाकी है. वैसे बोर्ड पुरुष क्रिकेट्स को 4 केटेगरी में बांटता है. A+ में शामिल प्लेयर्स को 7 करोड़ सालाना मिलता है, पिछली बार इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत 4 प्लेयर्स थे. इसके बाद लिस्ट A में शामिल प्लेयर्स को 5 करोड़, लिस्ट B में शामिल प्लेयर्स को 3 करोड़ और लिस्ट C में शामिल प्लेयर्स को BCCI सालाना 1 करोड़ रूपये सैलरी देता है. मैच फीस अलग से होती है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पोर्टिंग स्टाफ की सैलरी
अभी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हैं, जिनकी सालाना सैलरी करीब 12 करोड़ रूपये है. हेड कोच और अन्य स्टाफ की सैलरी BCCI तय करता है. उनकी सैलरी तय नहीं होती, इसमें बदलाव संभव होता है क्योंकि उनकी सैलरी अनुभव और भूमिका के आधार पर तय किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच को साल के 3 से 4 करोड़ रूपये सैलरी दी जाती है. ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट को साल के 1.5 करोड़ से 2 करोड़ रूपये मिलते हैं. वीडियो एनालिस्ट, अन्य तकनीकी स्टाफ को सालाना 50 लाख से 1 करोड़ रूपये की सैलरी BCCI देता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news