Friday, September 5, 2025

चुनावी रणनीति तैयार, बीसीसीआई अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन पद पर टिकी निगाहें

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस माह के अंत में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन के पद दांव पर रहेंगे। वर्तमान आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल के अनिवार्य तीन साल के कूलिंग पीरियड पर जाने की उम्मीद है। वहीं, किसी नामी क्रिकेटर को अध्यक्ष बनाए जाने की योजना है। जिस तरह पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया है। उसी तरह इस बार भी किसी बड़े क्रिकेटर को अध्यक्ष बनाने जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन यह संभावनाएं तलाशनी शुरू हो चुकी हैं कि कौन से बड़े क्रिकेटर बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के इच्छुक हैं।

चेयरमैन के लिए शुक्ला का नाम चर्चा में
आईपीएल चेयरमैन के पद पर दो नामों की चर्चा है, इनमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय नायक सबसे आगे हैं। शुक्ला पहले भी आईपीएल के चेयरमैन रह चुके हैं। हालांकि अभी किसी का भी नाम तय नहीं हुआ है। अगर शुक्ला आईपीएल चेयरमैन बनते हैं तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और भाजपा नेता राकेश तिवारी को उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। कुछ पदों पर ही चुनाव संभव है। यह चुनाव लोढ़ा स मिति के संविधान के अनुसार होंगे। राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक अभी अधिसूचित नहीं हुआ है, जिसके चलते विधेयक के अनुसार चुनाव नहीं होंगे। इसी के चलते नौ जुलाई को 70 वर्ष के हो चुके रोजर बिन्नी को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा।

लोढ़ा समिति के अनुसार होंगे चुनाव
राजीव शुक्ला 2020 में उपाध्यक्ष बने थे। लोढ़ा समिति के अनुसार उनका एक वर्ष का कार्यकाल और बचा है। इसके बाद उन्हें कूलिंग पीरियड पर जाना होगा। हालांकि अगले वर्ष होने वाली वार्षिक आम सभा की बैठक में अगर विधेयक के अनुसार चुनाव होते हैं तो उन्हें कूलिंग पीरियड पर जाने की जरूरत नहीं होगी। देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव और सचिव पद पर तीन वर्ष पूरे कर चुके हैं, लेकिन वह सचिव पद पर अगला कार्यकाल जारी रखेंगे। संयुक्त सचिव रोहन देसाई और प्रभतेज भाटिया का अभी एक वर्ष ही हुआ है, दोनों कार्यकाल जारी रखेंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news