Friday, September 5, 2025

खेल से कमाई अथाह दौलत! इस कोच की संपत्ति 1200 करोड़ के पार

- Advertisement -

नई दिल्ली: एक खिलाड़ी को फेमस बनाने में उसके कोच का बहुत बड़ा हाथ होता है. यही कोच अपने खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है और उसकी गलतियों को सुधारता है. जब एक खिलाड़ी फेमस हो जाता है तो उसके कोच की वैल्यू भी काफी बढ़ जाती है. हैप्पी टीचर्स डे के मौके पर हम ऐसे ही कुछ कोच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करते हैं. इसमें फुटबॉल और बॉस्केटबॉल के कोच शामिल हैं. इनकी संपत्ति जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. इसमें से सबसे महंगे कोच की संपत्ति करीब 1236 करोड़ के आसपास है.

ये हैं दुनिया के सबसे पहले कोच
दुनिया के सबसे महंगे कोच में पहले नंबर पर डिएगो शिमोन हैं. डिएगो शिमोन अर्जेंटीना के पेशेवर फुटबॉल मैनेजर और पूर्व खिलाड़ी हैं. इनकी कुल संपत्ति 140 मिलियन डॉलर (करीब 1236 करोड़ रुपये) है. उनको हर महीने 35 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलती है. डिएगो शिमोन ने तीन वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

इसके अलावा उन्होंने एटलेटिको डी मैड्रिड, इंटर मिलान और लाजियो के साथ ही काम किया है. दिसंबर 2011 में एटलेटिको डी मैड्रिड की कमान संभालने के बाद से शिमोन ने क्लब में क्रांति ला दी और एक कमजोर टीम को एक मजबूत टीम में बदल दिया. उनकी कोचिंग में एटलेटिको ने दो ला लीगा खिताब, दो यूरोपा लीग ट्रॉफी जीती है.

निक सबन की इतनी है संपत्ति
दुनिया के सबसे अमीर कोच में दूसरे नंबर पर निक सबन हैं. वो एक अमेरिकी कॉलेज फुटबॉल के हेड कोच हैं. इनकी कुल संपत्ति 80 मिलियन डॉलर (करीब 706 करोड़ रुपये) है. सबन दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कॉलेज फुटबॉल कोच हैं. उनकी महीने की सैलरी 11.2 मिलियन डॉलर है. सबन उन दो कोचों में से एक हैं, जिन्होंने अलग-अलग स्कूलों के साथ SEC चैंपियनशिप जीती हैं. वो इस समय अलबामा यूनिवर्सिटी के फुटबॉल कोच हैं.

बिल बेलिचिक भी कम नहीं
इस सूची में तीसरे नंबर पर बिल बेलिचिक हैं. वो अमेरिकन फुटबॉल टीम के हेड कोच हैं. उनकी संपत्ति 70 मिलियन डॉलर (करीब 618 करोड़ रुपये) है. बिल बेलिचिक को न्यू इंग्लैंड पैट्रियट्स के हेड कोच के रूप में जाना जाता है. इनकी मंथली सैलरी 12 मिलियन डॉलर के करीब है.

जो गिब्स भी कमाई में किसी से कम नहीं
इस मामले में चौथे नंबर अमेरिका के ही जो गिब्स हैं. गिब्स अमेरिकन फुटबॉल टीम के पूर्व हेड कोच हैं. इनकी संपत्ति 70 मिलियन डॉलर (करीब 618 करोड़ रुपये) है. गिब्स कुल 16 सीजन तक NFL के वाशिंगटन रेडस्किन्स के हेड कोच रहे और टीम को तीन सुपर बाउल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

लैरी ब्राउन की इतनी है कमाई
पांचवें नंबर लैरी ब्राउन हैं. ये एक अमेरिकी बास्केटबॉल कोच हैं. इनकी कुल संपत्ति 70 मिलियन डॉलर (करीब 618 करोड़ रुपये) है. इनकी सैलरी 2 मिलियन डॉलर प्रति माह है.लैरी ब्राउन ने एनबीए और एनसीएए की कई टीमों को कोचिंग दी है.

वे इस खेल के इतिहास में एनबीए और एनसीएए दोनों खिताब जीतने वाले एकमात्र कोच हैं. इसके अलावा आठ अलग-अलग एनबीए टीमों को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले एकमात्र कोच भी हैं. एक खिलाड़ी के रूप में ब्राउन ने 1964 के टोक्यो ओलंपिक में अमेरिकी मेंस बास्केटबॉल टीम के सदस्य के रूप में गोल्ड मेडल जीता था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news