Tuesday, August 5, 2025

रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया की कप्तानी देने की उठी मांग, क्या मिल सकती है टेस्ट टीम की कमान?

- Advertisement -

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है. लेकिन इससे ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेकर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है. सबसे ज्यादा चर्चा कप्तानी को लेकर है. जसप्रीत बुमराह के पास अनुभव था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया था. लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्होंने मना कर दिया. पहले ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम भी सामने आया. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को कप्तानी देने का दावा किया गया है. लेकिन अब इस रेस में रवींद्र जडेजा का नाम भी जुड़ गया है. उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी देने की मांग हुई है. तो क्या ये मांग पूरी होगी और जडेजा टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे?

जडेजा बनेंगे कप्तान?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर टीम इंडिया की कप्तानी, इंग्लैंड दौरे और रोहित-विराट की कमी लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा का कप्तान बनाने का सुझाव दिया. अश्विन ने कहा, "यह मत भूलिए कि जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनसे बातचीत होनी चाहिए. अगर आप किसी नए खिलाड़ी को दो साल तक ट्रेनिंग देना चाहते हैं और फिर उसे कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो जडेजा इसके लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं. वो दो साल तक कप्तानी संभाल सकते हैं. इस दौरान जडेजा के नेतृत्व में गिल उप-कप्तान के तौर पर भी खेल सकते हैं. ऐसा लगेगा कि मैं वाइल्डकार्ड फेंक रहा हूं."

गिल को कप्तानी देना जल्दबाज़ी? 
अश्विन के मुताबिक गिल में काफी प्रतिभा है. उन्होंने समय-समय पर इसे दिखाया भी है. लेकिन अभी उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. उनका मानना है कि टीम इंडिया की कप्तानी करना वैसे भी बहुत मुश्किल काम है. लेकिन कोहली के बाद गिल नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं उन्हें रोहित शर्मा से कप्तानी मिली है. ऐसे में उन पर एक साथ दोहरा दबाव होगा. इसके अलावा इंग्लैंड जैसी विदेशी जमीन पर टीम का नेतृत्व करना उनके लिए नई चुनौती पैदा कर सकता है. ऐसे में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को कम से कम अगले दो वर्षों के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए विचार किया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर गिल इतनी कम उम्र में कप्तान बन जाएं तो वो भी साउथ अफ्रीका के दिग्गज ग्रेम स्मिथ के रास्ते पर चलें. उनकी तरह सफल बनकर उभरें. हालांकि, अश्विन की बातों में दम है, लेकिन कप्तानी का फैसला बोर्ड के हाथों में है और रिपोर्ट के मुताबिक वो गिल को ही नए कप्तान के तौर पर देखना चाहता है.

अश्विन ने बताया कप्तान चुनने का तरीका
अश्विन ने ना सिर्फ रवींद्र जडेजा बल्कि ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के नाम भी सुझाव दिया. हालांकि, उनका मानना है कि बुमराह को बचाकर रखना जरूरी है. इसलिए उन्हें छोड़ दें तो बाकी नाम पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने BCCI को कप्तान चुनने का एक नया तरीका भी बताया. उनके मुताबिक, बोर्ड को तीन-चार संभावित नामों की लिस्ट तैयार करनी चाहिए. फिर सभी का इंटरव्यू करना चाहिए. इस दौरान उनसे टीम इंडिया को लेकर एक प्रजेंटेशन मांगना चाहिए, जिसमें वो अपनी प्लानिंग और सोच के बारे में बताएं. इससे एक सिस्टम तैयार होगा और सही फैसला लेने में मदद मिलेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news