Saturday, July 26, 2025

डिविलियर्स का धमाका, इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा

- Advertisement -

नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लीग के आठवें मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीकी चैंपियंस टीम ने इंग्लैंड चैंपियंस को 10 विकेट से रौंद दिया। दक्षिण अफ्रीका की जीत में मुख्य भूमिका टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने निभाई। उन्होंने 41 गेंद पर शतक जड़ा। उन्होंने हाशिम अमला के साथ मिलकर अपनी टीम को बिना किसी विकेट के नुकसान के 153 रन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाए थे। 

अंक तालिका का हाल

डिविलियर्स को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड की अंक तालिका में छह टीमों में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन अंक लेकर दूसरे और पाकिस्तान तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारत के पास एक अंक है और टीम तालिका में सबसे नीचे छठे स्थान पर है।

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की अंक तालिका

टीमें मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
साउथ अफ्रीका चैंपियंस 3 3 0 0 6 +3.439
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 2 1 0 1 3 +7.953
पाकिस्तान चैंपियंस 2 1 0 1 3 +0.250
वेस्ट इंडीज चैंपियंस 3 1 2 0 2 -1.740
इंग्लैंड चैंपियंस 4 0 3 1 1 -1.431
इंडिया चैंपियंस 2 0 1 1 1 -4.855

इंग्लैंड की पारी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रवि बोपारा सात रन, मोईन अली 10 रन और इयान बेल सात रन बनाकर आउट हुए। फिल मस्टर्ड ने 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं, समित पटेल ने 16 गेंद में तीन चौके की मदद से 24 रन और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 14 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। टिम एम्ब्रोस 16 गेंद में 19 रन और लियाम प्लंकेट 15 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, डेन ओलिवियर और क्रिस मॉरिस को एक-एक विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका की पारी

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम कभी मुश्किल में दिखी ही नहीं। डिविलियर्स ने दूसरे छोर से आतिशी बल्लेबाजी की, जबकि अमला संभल कर खेलते रहे। डिविलियर्स 51 गेंद में 15 चौके और सात छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 227.45 का रहा। 41 साल की उम्र में डिविलियर्स छा रहे हैं। पिछले मैच में भारत के खिलाफ भी उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा था। वहीं, हाशिम अमला 25 गेंद में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

डिविलियर्स शीर्ष पर काबिज

डिविलियर्स अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह तीन मैचों में 182 की औसत से 182 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 214.12 का रहा। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज चैंपियंस के चैडविक वॉल्टन हैं। उन्होंने तीन मैचों में 110 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल मस्टर्ड हैं। उन्होंने तीन मैचों में 101 रन बनाए हैं। भारत का कोई खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news