Saturday, April 26, 2025

CSK vs SRH: प्लेऑफ की उम्मीदें बचाने की जंग आज चेपॉक में, जानिए पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन!

CSK vs SRH: IPL 2025 का 43वां मैच आज एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. चेपॉक स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम हारी, उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. चलिए जानते हैं इस ग्राउंड का IPL रिकॉर्ड और आज होने वाले मैच के लिए पिच रिपोर्ट कैसी है. चेन्नई और हैदराबाद टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और हेड टू हेड आंकड़े भी यहां दिए गए हैं.

दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनके इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. हैदराबाद और चेन्नई क्रमश अंक तालिका में 9वें और 10वें स्थान पर है. दोनों ही टीमों ने 8-8 मैच खेले हैं और 6-6 हारे हैं. वैसे तो दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब बहुत कठिन है लेकिन आज जो टीम हारी वो लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर ही हो जाएगी.

CSK vs SRH हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच 21 मैच खेले गए हैं. इनमें से 15 बार सीएसके और 6 बार हैदराबाद जीती है. हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर 223 और सीएसके के खिलाफ हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर 192 रन का है.

चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेपॉक की पिच बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है. ये ग्राउंड स्पिनर्स को खूब मदद देता है लेकिन इस सीजन मामला अलग ही देखने को मिला है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को यहां मदद मिल रही है. बल्लेबाज यहां आसानी से रन नहीं बटौर सकते, उनके लिए चुनौती रहती है. शाम को पिच दूधिया रौशनी में बदलती है, शॉट लगाना आसान रहता है. इसलिए चेपॉक में टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण रहेगा, जो भी टॉस जीते उसे पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए.

चेपॉक स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड
चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में IPL के कुल 89 मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 51 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 38 बार जीती है. टॉस जीतने वाली टीम 45 और हारने वाली टीम 44 बार जीती है. 

सबसे बड़ा स्कोर: 246/5 (CSK ने RR के खिलाफ 2010 में बनाया).
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: 127 मुरली विजय (CSK के लिए RR के खिलाफ 2010 में).
सबसे अच्छा स्पेल: 5/5 आकाश मधवाल (MI के लिए LSG के खिलाफ 2023 में).
सबसे बड़ा रन चेज: 201 (PBKS ने CSK के खिलाफ 2023 में).
चेन्नई और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 (इम्पैक्ट प्लेयर सहित).

CSK vs SRH मैच में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम की बात करें तो बारिश की कोई संभावना नहीं है, थोड़े बादल जरूर आ सकते हैं. मैच के दौरान तापमान 33'C रहने का अनुमान है.

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, आर अश्विन.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news