Footballer Ronaldo Cried : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून 2025 को आईपीएल में अपना पहला खिताब जीता. 18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में ये जीत हासिल की. इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी इमोशनल नजर आए. उनकी आंखों में आंसू रुक नहीं रहे थे. ये आंसू आरसीबी की जीत की खुशी के थे.
Footballer Ronaldo Cried : नेशंस लीग में जीत के बाद रोते नजर आये रोनाल्डो
ठीक ऐसा ही नजारा अब फुटबॉल के एक मैच के दौरान देखने के लिए मिला है. महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कोहली की तरह बीच मैदान रोते नजर आए. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस वक्त का है जब उनकी टीम पुर्तगाल ने नेशंस लीग 2025 का खिताब जीता.
नेशंस लीग 2025 की चैंपियन बनीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम
पुर्तगाल की फुटबॉल टीम ने नेशंस लीग का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में पुर्तगाल ने पेनल्टी शूट आउट में स्पेन को हराकर दूसरी बार ये खिताब जीता. इससे पहले उसने 2018-2019 में टूर्नामेंट के पहले सीजन में भी खिताब जीता था. पुर्तगाल ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 5-3 से मात दी.
एक्सट्रा टाइम समाप्त होने के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा, फिर पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल ने अपने पांच के पांच शॉट में स्कोर किया, जबकि स्पेन की टीम एक शॉट मिस कर गई. पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा हीरो रहे.
इस मैच के बाद पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो बीच मैदान रोते नजर आए. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोनाल्डो को रोता देख फैंस को विराट कोहली की याद आ गई, जो आरसीबी के आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद ठीक ऐसे ही घुटने के बल बैठे और सिर को नीचे झुकाकर रोते दिखे थे. ये आंसू खुशी के थे.
इस जीत के बाद रोनाल्डो बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि मेरे पास अपने क्लबों के साथ कई खिताब हैं, लेकिन पुर्तगाल के लिए जीतना किसी भी चीज़ से बेहतर है. अपनी आंखों से बहते आंसुओं को पोंछते हुए उन्होंने आगे कहा कि ये आंसू हैं, यह एक लक्ष्य था जो पूरा हुआ है और यह इतनी खुशी है.