Saturday, November 15, 2025

क्रिकेट में धमाल: वैभव सूर्यवंशी के छक्कों की सफलता का राज उनके पैरों में

- Advertisement -

नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी और उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर से चर्चा में है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप में उन्होंने जो धमाकेदार इनिंग खेली, उसके बाद ऐसा होना लाजमी भी था. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 14 नवंबर को UAE के खिलाफ खेले मैच में 42 गेंदों पर 144 रन की हाहाकारी पारी खेली. वैभव की इस इनिंग के दौरान UAE के गेंदबाजों की हालत काटो तो खून नहीं जैसी थी. बाएं हाथ के वैभव सूर्यवंशी का भौकाल उनके बल्ले से निकलने वाले एक के बाद एक छक्कों ने और टाइट करके रखा था. अब सवाल है सिर्फ 14 साल के सूर्यवंशी इतने छक्के लगाते कैसे हैं?

वैभव सूर्यवंशी ने लगाए लंबे-लंबे छक्के?
वैभव सूर्यवंशी के छक्कों का राज उनके पैरों में छुपा है. 342.85 की स्ट्राइक रेट से खेली पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने चौके से ज्यादा छक्के मारे. उन्होंने 11 चौके मारे तो कुल 15 छक्के अपनी पारी में जमाए. वैभव के बल्ले से निकले छक्के इतने लंबे-लंबे रहे कि मानों UAE के गेंदबाजों के दिलों पर छुरियां चलते हुए नजर आए.

वैभव सूर्यवंशी के छक्कों का राज पैरों में कैसे?
वैभव सूर्यवंशी के लंबे छक्कों का राज उनके पैरों में कैसे छिपा है, अब जरा वो भी जान लीजिए. एक तो 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी की जांघ काफी भारी है. इसके अलावा उनकी ग्लूट मसल काफी बड़ी और मजबूत है. इसके चलते उन्हें वो पावर मिलती है, जिससे वो लंबे छक्के लगा पाते हैं

पैरों के अलावा वैभव सूर्यवंशी का हाथ भी काफी मजबूत है, जिससे उन्हें गेंद को दूर तक भेजने में मदद मिलती है.

इंडिया की जर्सी में खेले पहले T20 में छाए वैभव
वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ जो T20 मैच खेला, वो इंडिया की जर्सी में उनका पहला मैच था. और, नीली जर्सी में अपने डेब्यू T20 मैच में उन्होंने जो कमाल किया है, उससे आगे के मुकाबलों के लिए भी टोन सेट हो गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news