Sunday, July 6, 2025

WTC Final 2025 को कभी भूल नहीं पाएंगे क्रिकेट फैंस

- Advertisement -

नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2025 के पहले दिन तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। लॉर्ड्स में पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे।

ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता मिला और कगिसो रबाडा (5 विकेट) व मार्को यानसेन (3 विकेट) की उम्‍दा गेंदबाजी ने कंगारू टीम की पहली पारी 212 रन पर समेट दी। जवाब में पहले दिन स्‍टंप्‍स तक दक्षिण अफ्रीका ने 43 रन पर चार विकेट गंवा दिए। मिचेल स्‍टार्क ने दो जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला।

145 साल में पहली बार

डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2025 के पहले दिन एक अजब रिकॉर्ड बना। 145 साल में पहली बार दोनों टीमों के ओपनर्स पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। याद हो कि इंग्‍लैंड में 1880 में इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच द ओवल में पहला टेस्‍ट खेला गया था।

इंग्‍लैंड में 561 टेस्‍ट में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल पहला मुकाबला बना, जहां दोनों टीमों के पहले नंबर के बल्‍लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। ऑस्‍ट्रेलिया के उस्‍मान ख्‍वाजा और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम दोनों ने पहली पारी में स्‍ट्राइक ली और बिना खाता खोले आउट हुए। यह 145 साल में पहली घटना बनी।

वैसे, टेस्‍ट इतिहास में यह 10वां मौका है, जब दोनों टीमों के ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

रबाडा का दमदार प्रदर्शन

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। उन्‍होंने 15.4 ओवर के अपने गेंदबाजी स्‍पेल में 51 रन खर्च करके पांच विकेट झटके। इस दौरान कगिसो रबाडा ने अपना नाम दक्षिण अफ्रीका इतिहास के पन्‍नों में दर्ज कराया।

रबाडा टेस्‍ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने। 30 साल के रबाडा ने 71 टेस्‍ट में 322 विकेट चटकाए। उन्‍होंने एलेन डोनाल्‍ड (330 विकेट) को पीछे छोड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 439 – डेल स्‍टेन
  • 421 – शॉन पोलक
  • 390 – मखाया नतिनी
  • 332 – कगिसो रबाडा
  • 330 – एलेन डोनाल्‍ड
  • 309 – मोर्ने मोर्केल
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news