Monday, August 4, 2025

चयनकर्ताओं के मुंह पर Yuzvendra Chahal का तमाचा,26 रन देकर झटके 6 धुआंदार विकेट,रचा इतिहास

- Advertisement -

WORLDCUP 2023 में  हार के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 23 नवंबर से पांच मैचों की T-20 सीरीज शुरू हो चुकी है.इसके लिए हाल ही में भारतीय चयनकर्ता ने भारतीय टीम की घोषणा की थी. इस दौरान चयनकर्ता ने भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal को नजरअंदाज कर दिया था. टीम में नहीं चुने जाने के बाद चहल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था. इसके बाद अब Yuzvendra Chahal का कहर देखने को मिला है. स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को ये बता दिए कि जिसे वो खोटा सिक्का समझ रहे हैं असल में वो खरा सोना है.

Yuzvendra Chahal
                                     Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal ने 6 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

दरअसल, इस समय देश में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 चल रहा है. इस घरेलू टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल ने हरियाणा टीम के लिए खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. हरियाणा की ओर से गेंदबाजी करते हुए चहल ने उत्तराखंड के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं. उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 6 विकेट लिए. उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड ने हरियाणा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए. इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे चहल ने सही साबित किया.

आपको बता दें कि युजेंद्र चहल ने 10 ओवर में 2 मेडन ओवर डाले. इसके बाद उन्होंने अपने स्पेल में 26 रन देकर 6 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के कप्तान जीवनजोत सिंह को 26 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके अलावा उन्होंने दीक्षांशु नेगी, स्वप्निल सिंह, आदित्य तारे, अखिल रावत और मयंक मिश्रा को अपना शिकार बनाया. चहल के साथ-साथ सुमित कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. राहुल तेवतिया ने 7.4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए.

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल का यह प्रदर्शन एक तरह से भारतीय चयनकर्ता के सामने आईना है. मानो वह बता रहे हों कि मुझे न चुनकर आपने कितनी बड़ी गलती की है. चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था. आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था. चहल के टीम इंडिया रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह काफी प्रभावी रहे हैं.

इसके बावजूद पहले एशिया कप, फिर वर्ल्ड कप और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें नजरअंदाज किया गया. स्पिन गेंदबाज के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं. वनडे मैच में चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट लेना है और इस घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने और भी बेहतर प्रदर्शन किया. अब देखना ये है कि क्या चयनकर्तओं को अपनी गलती महसूस होगी और चला को फिर से भारत के लिए अपना ऐसा ही टैलेंट दिखने का मौक़ा मिलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news