नई दिल्ली: हाल ही में प्रसारित हुए रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के एक एपिसोड ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। शो के दौरान डांसर और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने एक अन्य प्रतियोगी से बातचीत में संकेत दिया कि चहल ने शादी के केवल दो महीने बाद ही धोखा दिया था। इस बयान ने दर्शकों और मीडिया में चर्चा छेड़ दी।
अब इस पर चहल की प्रतिक्रिया आई है। धनश्री के धोखा देने वाले आरोपों का चहल ने स्पष्टतौर पर खंडन किया और कहा कि उनके लिए यह अध्याय समाप्त हो चुका है। उन्होंने जोर दिया कि उनका ध्यान अपने खेल और जीवन पर है और वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से प्रभावित नहीं हैं। तलाक की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।
'…तो शादी कैसे 4.5 साल तक चली'
चहल इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा है कि ये आरोप निराधार हैं। चहल ने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, 'मैं एक खिलाड़ी हूं और मैं धोखा नहीं देता। अगर कोई दो महीने में ही धोखा करता, तो क्या इतना लंबा रिश्ता चलता?' उन्होंने शादी की अवधि का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि अगर सच में धोखा हुआ होता तो कौन 53 महीने तक शादी जारी रखता। उन्होंने कहा, 'हमारी शादी 4.5 साल चली। अगर दो महीने में धोखा हुआ होता तो कौन जारी रखता? मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं अतीत से बाहर निकल चुका हूं, लेकिन कुछ लोग अभी भी वहीं अटके हुए हैं। अभी भी चीजों को पकड़े हुए हैं। अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वह जारी रख सकते हैं।'
'जीवन और खेल पर है पूरा ध्यान'
चहल ने आगे यह भी कहा कि उनका ध्यान अपने जीवन और खेल पर है और वे इस मुद्दे को फिर कभी उठाना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, 'मैं इस अध्याय को भुला चुका हूं। कोई कुछ भी कह देता है, और सोशल मीडिया पर फैल जाता है। सौ बातें चलती हैं, लेकिन सच्चाई केवल एक है और जिन्हें फर्क पड़ता है, उन्हें पता है। मेरे लिए यह अध्याय बंद है।'
सोशल मीडिया और निजी जीवन
चहल ने सोशल मीडिया की तेजी से फैलने वाली अफवाहों पर भी जोर दिया और कहा कि वे इस विषय को दोबारा नहीं उठाना चाहते। उन्होंने अपने वर्तमान रिश्ते की स्थिति के बारे में कहा, 'मैं सिंगल हूं और अभी किसी रिश्ते की तलाश में नहीं हूं।' चहल का नाम हाल फिलहाल में आरजे महवश से जुड़ा था। दोनों कई इवेंट्स और टूर पर साथ भी दिखे थे। आईपीएल में भी दोनों साथ नजर आए थे।
धनश्री वर्मा ने क्या कहा था?
राइज एंड फॉल में अभिनेत्री कुब्रा सैत ने धनश्री वर्मा से पूछा कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उनकी शादी गलती थी। धनश्री ने जवाब दिया, 'पहले साल। दूसरे महीने में ही मुझे पता चला। मैंने उन्हें दो महीने में ही पकड़ लिया था।' इस बातचीत के अंत में दोनों ने हल्के अंदाज में कहा, 'क्रेजी ब्रो'।
इसी साल हुआ दोनों का तलाक
चहल और धनश्री की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन डांस सेशंस के माध्यम से हुई थी और इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। इस वर्ष फरवरी में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया और मार्च में प्रक्रिया पूरी हुई। धनश्री ने स्पष्ट किया कि प्रक्रिया तेजी से हुई और एलिमनी को लेकर कोई विवाद नहीं था। धनश्री ने तलाक के दौरान अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, 'हालांकि हम मानसिक रूप से तैयार थे, मैं बहुत भावुक हो गई। मैं सबके सामने रो पड़ी। उस समय मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रही थी। चहल वहां से पहले निकल गए।'