नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। गांगुली ने कहा, 'भारत बहुत अच्छी टीम है। हमने पाकिस्तान को सुपर-4 के मैच में आसानी से हराया। हमारे पास एशिया कप जीतने का अच्छा मौका है। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे।' गांगुली के इस बयान ने टीम इंडिया और फैंस दोनों का हौसला बढ़ा दिया है। इस जीत से भारत ने फाइनल की राह आसान कर ली है।
सीएबी अध्यक्ष बनने पर गांगुली का बयान
सीएबी (बंगाल क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष का पदभार संभालने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, 'मैंने इससे पहले भी पांच साल तक अध्यक्ष के रूप में काम किया है। हम वही करेंगे जो सबसे अच्छा होगा। भारत में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। यहां बहुत प्रतिभा है। इस प्रतिभा को दिशा देना हमारा काम होगा।'
गांगुली दोबारा बने सीएबी अध्यक्ष
सोमवार को हुई वार्षिक आम बैठक में सौरव गांगुली निर्विरोध बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष चुने गए। उनके पैनल के बाकी सदस्य- बबलू कोलाय (सचिव), मदन मोहन घोष (संयुक्त सचिव), संजय दास (कोषाध्यक्ष) और अनु दत्ता (उपाध्यक्ष) भी निर्विरोध चुने गए। गांगुली इससे पहले 2015 से 2019 तक सीएबी अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। करीब छह साल बाद वे राज्य क्रिकेट संघ में लौटे हैं।
ईडन गार्डन्स की क्षमता बढ़ाने की योजना
अध्यक्ष पद संभालने के बाद गांगुली ने ईडन गार्डन्स की दर्शक क्षमता बढ़ाने की योजना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इस प्रतिष्ठित स्टेडियम की क्षमता को करीब एक लाख तक ले जाना है। गांगुली ने कहा, 'अगले साल के टी20 विश्व कप के बाद ईडन गार्डन्स को बड़ा बनाने की योजना को अमल में लाया जाएगा।'
गांगुली की अगली प्राथमिकताएं
गांगुली ने साफ किया कि उनकी पहली प्राथमिकता 14 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां होंगी। यह 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के बाद ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट होगा। गांगुली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में सीएबी का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।