Wednesday, October 15, 2025

बिग ट्विस्ट! आखिरी मैच से पहले ही पाकिस्तान की टूर्नामेंट से छुट्टी की संभावना

- Advertisement -

नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप पाकिस्तान के सामने अगली चुनौती इंग्लैंड की है. कोलंबो के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान के सिर पर बड़े खतरे का साया होगा. उस साए ने अगर पाकिस्तान की महिला टीम को अपनी गिरफ्त में लिया तो फिर पाकिस्तान का टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेलने से पहले ही बाहर होना तय है. अब सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान पर मंडरा रहा बड़ा खतरा क्या है? तो उसका जवाब उस मैच के नतीजे से जुड़ा है.

पाकिस्तान का अब तक नहीं खुला खाता
पाकिस्तान का अब तक महिला वर्ल्ड कप 2025 में खाता नहीं खुला है. उसने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम अब तक तो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीम नहीं करार दी गई है. लेकिन अगर इंग्लैंड के खिलाफ वाला मैच भी वो हारे तो फिर बाहर होने का जो खतरा है, वो सच का लिबास पहनता दिख सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ आज तक नहीं जीते
लेकिन, क्या पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम में इतना दम है कि वो इंग्लैंड को हरा देगी. अब तक के आंकड़े देखकर तो लगता है कि कोलंबो क्या, दुनिया के किसी भी मैदान पर पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड को नहीं हरा सकती. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अब तक 15 वनडे मुकाबले महिला क्रिकेट की पिच पर हुए हैं, जिसमें से 2 बेनतीजा रहे हैं. वहीं 13 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया है. मतलब, इंग्लैंड ने 13-0 से पाकिस्तान पर अपने दबदबे की कहानी लिखी है.

अगले 2 मुकाबले भी दमदार टीमों के खिलाफ
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से हार जाती है तो फिर कहना गलत नहीं होगा कि उसके टूर्नामेंट से बाहर होने का रास्ता भी तैयार हो जाएगा. क्योंकि अगले दो मुकाबले जो हैं वो भी आसान नहीं है कि अगर-मगर का चांस रहने पर बात भी बने. पाकिस्तान को इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड का सामना करना है और फिर साउथ अफ्रीका की चुनौती का. न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले 17 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 1 बार जीत सकी है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 31 मुकाबलों में उसने सिर्फ 6 जीते हैं.

महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों से पाकिस्तान की टीम 4-4 बार भिड़ी है और हर बार हारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news