Sunday, November 16, 2025

युवा सितारे की बड़ी छलांग, वैभव सूर्यवंशी को अंडर-19 टीम में जगह

- Advertisement -

इस बात की तो उम्मीद है ही कि शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे. लेकिन, इस बीच खबर वैभव सूर्यवंशी को लेकर भी है, वो भी इंग्लैंड जा रहे हैं. BCCI की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. 16 सदस्यीय उस टीम में एक नाम वैभव सूर्यवंशी का है.

अब इंग्लैंड फतेह की तैयारी, बोले वैभव सूर्यवंशी
इंडिया अंडर 19 के 16 सदस्यीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है. आयुष और वैभव दोनों ही IPL 2025 में ना सिर्फ खेले हैं बल्कि छाए भी रहे हैं. आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब इनकी नजर अंडर 19 क्रिकेट में भारत की खातिर इंग्लैंड में फतेह हासिल करने की है. इस बारे में खुद ही वैभव सूर्यवंशी ने खुलासा किया है.

ये IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर थमने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत की, जिसका वीडियो वायरल हुआ. उसी में बातचीत के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने द्रविड़ को अपना आगे का प्लान बताया. उन्होंने कहा कि अब इंडिया अंडर 19 के कैंप से जुड़ना है और उसे जिताने की तैयारी करनी है.

24 जून से शुरू होगा इंडिया U19 का इंग्लैंड दौरा
अंडर-19 टीम की सीरीज 24 जून से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान इंग्लैंड की अंडर-19 टीम से 50 ओवर का एक वार्मअप मैच खेलने के अलावा इंडिया की अंडर 19 टीम 5 वनडे की सीरीज और 2 मल्टी डे मैच भी खेलेगी.

जहां तक दौरे के शेड्यूल की बात है, 24 जून को 50 ओवर वॉर्मअप मैच होगा. 27 जून से 7 जुलाई के बीच 5 वनडे खेले जाएंगे. जबकि 12 से 15 जुलाई तक पहला मल्टी डे मैच वहीं 20 से 23 जुलाई तक दूसरा मल्टी डे मैच होगा.

भारत की अंडर-19 टीम के 16 खिलाड़ी
आइए एक नजर डालते हैं उन 16 खिलाड़ियों के नामों पर, जिनका सेलेक्शन इंडिया अंडर 19 टीम के लिए हुआ है.

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, एम. चवडा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू ( उप-कप्तान, विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news