Sports Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी अगस्त 2025 में प्रस्तावित भारत के बांग्लादेश दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया है। इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन अब यह सीरीज निर्धारित समय पर नहीं होगी।
BCCI के अनुसार, कार्यक्रम में बदलाव और खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट) को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दौरे की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इससे पहले उम्मीद थी कि टीम इंडिया अगस्त महीने की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी, लेकिन अब इस दौरे को रद्द कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह सीरीज रद्द नहीं, बल्कि स्थगित की गई है और जल्द ही दोनों बोर्ड मिलकर नई तारीखें तय करेंगे।