Friday, November 21, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर BCCI ने टीम इंडिया को दिया 58 करोड़ रुपए का इनाम

- Advertisement -

BCCI Reward For CT2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए खजाना खोला है. BCCI ने पूरी टीम के लिए कैश प्राइज की घोषणा की है. यह रकम खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी. BCCI ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

BCCI Reward For CT2025 : खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और चयन समिति को मिलेगा इनाम

BCCI ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए कहा, ”भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत पर 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.” प्राइज मनी खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ, चयन समिति के सदस्यों को भी मिलेगा.

भारत का फाइनल में ऐसा रहा था प्रदर्शन
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसने इसके बाद फाइनल में भी कमाल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए थे. इस दौरान डेरिल मिशेल ने 63 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में भारत ने 49 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. फाइनल में रोहित ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने 48 रनों का योगदान दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news