स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में चल रहे टेस्ट मैच पर इस वक्त पूरी दुनिया की नज़र है. जहां एक तरफ भारत के धुरंधर खिलाड़ी है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी . मुकाबला भले ही भारत की ज़मीन पर हो पर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पावर पैक खेल के साथ भारत के खिलाडियों को कड़ी टक्कर दे रही है . इसी बीच खेल के मैदान में दोनों टीम का हौसला बढ़ाने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री मैदाने जंग में पहुंचे .
As two cricket-loving nations, Australia and India share a fierce but friendly rivalry.
At the heart of this contest is genuine respect, reflecting the affection and friendship between our peoples. pic.twitter.com/Bf1bFfpw6t
— Anthony Albanese (@AlboMP) March 9, 2023
ऑस्ट्रेलियाई पीएम और पीएम मोदी को किया गया सम्मानित
आपको जानकर खुशी होगी की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्री के 75 साल पूरा होने के मौके पर मोदी और अल्बानीज ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ भी लगाया. इस बीच जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज को तो वहीं दूसरी तरफ बोर्ड के सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया.
— cricket fan (@cricketfanvideo) March 9, 2023
ऐसे में टॉस से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को उनके प्रधानमंत्रियों नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज ने टेस्ट कैप सौंपी. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान रोहित को कैप थमाने के बाद उन्हें न केवल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिलवाया बल्कि दोनों कप्तानों के साथ हाथ ऊपर उठाकर दोस्ती की मिसाल पेश करते हुए सभी का अभिवादन किया. हालाँकि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्मिथ का भी हौसला बढ़ाया और ये साबित किया कि खेल के मैदान में हार जीत कुछ मायने नहीं रखती मायने रखता है तो सिर्फ खिलड़ियों के बीच कम्पटीशन के बावजूद प्रेम और दोस्ती . जिसे हम ट्रू स्पोर्ट्समैनशिप भी कहते हैं .
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji presents the special cap to #TeamIndia captain @ImRo45 while The Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese presents the cap to Australia captain Steve Smith.@narendramodi | @PMOIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/8RH70LOx0v
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
कोई बदलाव नहीं
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव
वहीँ दूसरी तरफ तीसरा टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया है. यह मुकाबला भारत के लिए काफी जरुरी है. टीम इंडिया को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में पहुंचना है तो उसे आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

