Friday, October 24, 2025

भारत के खिलाफ टीम में ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फेरबदल, मैक्सवेल लौटे और 9 खिलाड़ियों की स्थिति अपडेट

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं. ये बदलाव आखिरी वनडे के साथ साथ 29 अक्टूबर से शुरू हो रही T20 सीरीज की टीम में भी देखे गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए इस बदलाव की जद में 9 खिलाड़ी आए हैं. सबसे बड़ी खबर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर है, जो अपनी इंजरी से उबरकर वापसी करते दिख रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान मैक्सवेल की कलाई फ्रैक्चर हो गई थी, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा था. लेकिन, अब वो भारत के खिलाफ T20 सीरीज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करते दिखेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में 6 खिलाड़ियों को लेकर अपडेट
ग्लेन मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में 4 और खिलाड़ियों को लेकर भी अपडेट है. अब सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में बदलाव के बाद कौन अंदर और कौन बाहर होने वाला है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. ग्लेन मैक्सवेल उसके पहले दो मैचों से बाहर रहेंगे. लेकिन, तीसरे, चौथे और 5वें T20 के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. बेन ड्वारशुइस को चौथे और 5वें T20 के लिए चुना गया है. वहीं 20 साल के तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को तीसरे, चौथे और 5वें T20 के लिए सरप्राइज पैकेज के तौर पर चुना गया है. इन सबके अलावा जोश फिलिप पांचों T20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम से बाहर होने वाले 2 खिलाड़ी होंगे. इनमें पहला नाम जॉश हेजलवुड का होगा, जो पहले दो T20 के बाद बाहर हो जाएंगे. वहीं दूसरे खिलाड़ी जो बाहर होंगे वो शॉन एबट रहेंगे. एबट पहले 3 T20 के बाद बाहर हो जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में 3 खिलाड़ियों पर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी वनडे के लिए भी टीम में बदलाव किया है. भारत के खिलाफ उसका आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को है, जिसमें जैक एडवर्ड्स और मैट कुन्हेमन की वापसी हुई है. वहीं मार्नस लाबुशेन तीसरे वनडे की टीम से बाहर हो गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news