Tuesday, August 5, 2025

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट की अटकलें बंद करने की अपील, श्रीसंत ने दिया बयान

- Advertisement -

S. Sreesanth: T20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के जीतने के बाद ही टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का भावुक ऐलान कर दिया था। हालांकि, वे इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं, जो T20 फॉर्मेट में ही खेला जाता है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने फैंस और एक्सपर्ट्स से रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट की अटकलें लगाना बंद करने की अपील की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोनों स्टार बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद श्रीसंत ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों 2028 ओलंपिक में खेलें और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतें। लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा और श्रीसंत ने BCCI से उन्हें खेलते रहने देने का आग्रह किया ताकि वे स्वर्ण पदक जीत सकें। श्रीसंत का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम अजेय है और कोई भी टीम फाइनल में उनका सामना नहीं कर सकती। उन्होंने टीम की ऊर्जा और आत्मविश्वास की प्रशंसा की। श्रीसंत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने टीम को विनम्र बने रहने की सलाह दी और कहा कि यही एमएस धोनी और सौरव गांगुली भी कहते थे। एस श्रीसंत 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।

उन्होंने कहा- सब विराट और रोहित के रिटायरमेंट की बात कर रहे हैं। कृपया उन्हें खेलने दीजिए। हम ओलंपिक जीतने वाले हैं क्योंकि ओलंपियन विराट और ओलंपियन रोहित का देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित और विराट के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए। उन्होंने BCCI से अपील की कि वो इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक तक खेलने का मौका दे। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। श्रीसंत को पूरा विश्वास है कि भारत फाइनल जीतेगा।

श्रीसंत ने कहा- फाइनल में प्रतिद्वंदी कोई भी हो, भारत जीतने वाला है। टीम में बहुत सकारात्मक ऊर्जा है। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। जिस तरह विराट कोहली ने पारी को संभाला, जिस तरह श्रेयस अय्यर ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली, उम्मीद करते हैं कि सब अच्छा हो। उन्होंने कहा- हमें अपनी प्रक्रिया में विनम्र होना चाहिए। एमएस धोनी यही कहते थे – मेरे साथ खेले सबसे अच्छे कप्तानों में से एक। उन्होंने यह भी बताया कि सौरव गांगुली भी यही बात कहते थे। श्रीसंत ने कहा- सौरव गांगुली भी यही कहते थे। दादा हमेशा कहते थे, विनम्र रहो और प्रक्रिया पर भरोसा रखो। भारतीय टीम यही कर रही है। गौतम (गंभीर) भाई भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news