Friday, November 28, 2025

PAK बैटिंग पर अकरम का करारा वार, बोले– टैलेंट है पर दिमाग नहीं!

- Advertisement -

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। रविवार को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का इस पर बयान आया है। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है।

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके बाद टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा (13 गेंद पर 31 रन) और तिलक वर्मा (31 रन) ने भी तेज पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलाई।

वसीम अकरम का बड़ा बयान
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। सिर्फ साहिबजादा फरहान (44 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाए, जबकि बाकी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अब वसीम अकरम ने अपनी टीम के बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज कुलदीप यादव को पढ़ ही नहीं पाए और बार-बार स्वीप शॉट खेलते रहे।

'कुलदीप को पढ़ नहीं पाए पाकिस्तानी'
अकरम ने कहा, 'कुलदीप जिस तरह गेंदबाजी करते हैं, वे उसे पढ़ नहीं पाए। मैंने प्री-शो में सुनील गावस्कर से बात की थी, उन्होंने भी कहा था कि जब तक आप गेंद को हाथ से पढ़ नहीं सकते, तब तक ऐसे गेंदबाज को समझ पाना मुश्किल है। पाकिस्तानी बल्लेबाज हर दूसरे गेंद पर स्वीप शॉट खेल रहे थे, इसका मतलब है कि वे कुलदीप को समझ ही नहीं पा रहे थे।'

डॉट बॉल्स पर भी जताई नाराजगी
अकरम यहीं नहीं रुके। उन्होंने हसन नवाज और कप्तान सलमान अली आगा के प्रदर्शन पर भी निराशा जताई। अकरम ने कहा, 'पाकिस्तान ने अपनी पारी में 63 डॉट गेंदें खेलीं, यानी पूरे 10 ओवर बिना रन बनाए निकाले। इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है। दुख होता है ऐसे खिलाड़ियों को देखकर। हसन नवाज, हारिस और हमारे कप्तान। वे टैलेंटेड हैं, लेकिन आपको स्थिति पढ़नी होगी, गेंदबाज को समझना होगा। वे सब 150 के स्ट्राइक रेट के पीछे भाग रहे थे।'

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news