नई दिल्ली: अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सुपरस्टार है. मैच दर मैच ना सिर्फ उनका खेल निखर रहा है बल्कि उसका असर उनके बैंक बेलेंस पर भी दिख रहा है. अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ बढ़ रही है. और, अब तो उन्होंने फरारी भी खरीद ली है.
अभिषके शर्मा ने काले रंग की फरारी कार खरीदी है, रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जिसकी कीमत साढ़े 3 करोड़ रुपये से लेकर साढ़े 7 करोड़ रुपये तक बताई जाती है.
अब जिसकी खरीदी कार की कीमत ही इतनी ज्यादा हो, उसकी नेटवर्थ कितनी होगी? मतलब फरारी खरीदने वाले अभिषेक शर्मा कितने अमीर हो सकते हैं.?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक शर्मा की साल 2025 में नेटवर्थ 12 से 15 करोड़ रुपये आंकी गई हैं. बेशक, टीम इंडिया के कई दूसरे खिलाड़ियों जितनी नेटवर्थ अभिषेक शर्मा की अभी नहीं है, लेकिन आने वाले समय में उनकी नेटवर्थ में भारी इजाफा दिख सकता है.
इस बीच उनकी बहन कोमल शर्मा ने फरारी कार के साथ अपने भाई की तस्वीर शेयर की, खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में जो लिखा है, उससे साफ है कि उन्हें अपने भाई की कामयाबी से फूले नहीं समा रहीं.