नई दिल्ली: भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजय अभियान जारी रखा है। इससे पहले टीम ने ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
पाकिस्तान ने पावरप्ले में बनाया दबाव
पारी की पहली ही गेंद पर साहिबजादा फरहान को हार्दिक पांड्या की गेंद हाथ पर लगी, लेकिन वे बच गए। इसके तुरंत बाद अभिषेक शर्मा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। फरहान उस वक्त खाता भी नहीं खोल पाए थे। 16 रन पर कुलदीप यादव ने भी उनका कैच टपकाया। इन गलतियों का नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने पावरप्ले में 55 रन बना दिए, जो भारत के खिलाफ अब तक का उनका सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है।
फरहान-अयूब की साझेदारी बनी मुसीबत
फखर जमां (15) जल्दी आउट हो गए, लेकिन फरहान और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को निशाने पर लिया और 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 91/1 पहुंचा दिया। यहां भारत की लचर फील्डिंग ने पाकिस्तान को मजबूत मंच दिया।
दुबे ने कसी लगाम
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ी वापसी की। दरअसल, गौतम गंभीर ब्रेक के दौरान मैदान पर आए और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इसका असर देखने को मिला। शिवम दुबे ने अयूब (21) और फरहान (58) को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट झटका। पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला और रनगति थोड़ी धीमी हुई।
आखिरी ओवरों में नवाज-आगा का योगदान
पाकिस्तान की पारी के अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। 18वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 146/4 था, लेकिन नवाज और कप्तान सलमान आगा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 19वें ओवर में रोमांचक मोड़ आया जब मोहम्मद नवाज (21) रन आउट हो गए। सलमान ने एक रन लेने की कोशिश की, लेकिन सूर्यकुमार यादव की शानदार थ्रो ने नवाज की पारी का अंत कर दिया। आखिरी ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पाए और भारत ने कसी हुई गेंदबाजी से उन्हें रोक लिया। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 171 रन तक ही पहुंच सकी।
भारत ने कुल चार कैच छोड़े
भारत ने इस मैच में कुल चार कैच छोड़े। पहला कैच पारी के पहले ही ओवर में छूटा, जब अभिषेक शर्मा ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर फरहान का आसान कैच टपका दिया, उस समय फरहान खाता भी नहीं खोल पाए थे। दूसरा मौका पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर आया, जब कुलदीप यादव की गेंद पर फरहान 16 रन पर खेल रहे थे और कैच हाथ में होते हुए भी पकड़ में नहीं आया। तीसरा जीवनदान फिर अभिषेक शर्मा ने दिया, जिन्होंने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर फरहान का कैच छोड़ दिया, उस समय उनका स्कोर 39 था। इसके अलावा चौथा कैच 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छूटा, जब शुभमन गिल ने फहीम अशरफ का कैच हाथ से निकाल दिया। इन चार मौकों ने पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने का मौका दिया।
अभिषेक-गिल ने दिलाई दमदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इरादे साफ कर दिए। शुभमन गिल ने भी तेजी से रन जुटाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत नींव दी। मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए पहली 100+ साझेदारी है।
अभिषेक का धमाका
अभिषेक शर्मा ने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। दूसरी ओर शुभमन गिल 47 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। यह भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए किसी टी20 मुकाबले में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस मामले में शीर्ष पर मोहम्मद हफीज हैं, जिन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। अभिषेक ने अपने गुरू युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 29 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
मध्य क्रम ने किया निराश, वर्मा ने लगाया जीत का 'तिलक'
गिल के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके बाद संजू सैमसन भी 13 रन बनाकर चलते बने। हालांकि तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को वापसी का मौका नहीं दिया। आखिरी 19वें ओवर में तिलक वर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी को निशाना बनाया और छक्के-चौके की मदद से सात गेंदों के शेष रहते टीम को जीत दिलाई।