Thursday, October 16, 2025

एबी डिविलियर्स ने जताई टीम इंडिया की ताकत, कहा शमी से आगे बढ़ी टीम; रणजी में धमाका

- Advertisement -

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया के चयन से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्तूबर से शुरू हो रही सफेद गेंद सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। 2023 विश्व कप के बाद से शमी बार-बार टखने और घुटने की चोटों से जूझते रहे हैं, जिनके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। 35 वर्षीय शमी ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में खेला था। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शमी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद, वह अब तक राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। अब शमी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का बयान सामने आया है।

'टीम इंडिया उनसे आगे बढ़ गई है'
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शमी के टीम से बाहर होने पर कहा कि ऐसा लगता है भारत अब उनसे आगे बढ़ गया है। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह टीम इंडिया का बड़ा फैसला है। ऐसा महसूस होता है कि किसी न किसी रूप में टीम ने उनसे आगे बढ़ने का निर्णय ले लिया है। मुझे नहीं पता पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। हो सकता है वह अभी भी कुछ निगल्स या चोटों से जूझ रहे हों। शायद उनकी गति भी धीमी पड़ गई है और अब उनमें पहले जैसी जिप या स्पीड नहीं है।'

'अगर वह फिर से अपनी पुरानी रफ्तार पा लें…'
उन्होंने आगे कहा, 'इसका मतलब यह नहीं कि उनका करियर खत्म हो गया है। अगर वह फिर से अपनी पुरानी रफ्तार पा लें तो टीम इंडिया के लिए अब भी बड़ा योगदान दे सकते हैं। हाल में मैंने देखा कि उनकी गति कुछ कम हुई है, शायद यही वजह है कि वह टीम से बाहर हैं।' डिविलियर्स ने शमी की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके बड़े प्रशंसक हैं। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'वह एक शानदार गेंदबाज हैं और हमेशा बल्लेबाजों को चुनौती देते हैं। विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं, और अगर फिट हों तो टीम के लिए बड़ा एसेट बन सकते हैं। उन्हें खेलते न देखना निराशाजनक है क्योंकि वह बहुत एंटरटेनिंग परफॉर्मर हैं।'

रणजी ट्रॉफी में शमी की वापसी
शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से उत्तराखंड के खिलाफ शानदार वापसी की। ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में उन्होंने दिन के अंत में चार गेंदों में तीन विकेट लेकर उत्तराखंड को 213 रन पर ढेर कर दिया। पहले 14 ओवर तक शमी ने कड़ी मेहनत की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गेंद में ना स्विंग थी, ना स्पीड का वही असर जो कभी हुआ करता था। मगर शाम में उन्हें रिवर्स स्विंग मिला और वह फिर से पुराने अंदाज में लौटा आए।

उन्होंने पहले जन्मेजय जोशी को इन-स्विंगर पर बोल्ड किया, फिर अगले ही गेंद पर राजन कुमार का विकेट लिया और कुछ देर बाद देवेंद्र बोरा को भी क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी ने पारी में 14.5 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। बंगाल की ओर से सुरज सिंधु जायसवाल (4/54) और ईशान पोरेल (3/40) ने भी शानदार गेंदबाजी की। दिन का अंत बंगाल के लिए मुश्किल भरा रहा, क्योंकि टीम ने आठ रन पर ही कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट गंवा दिया। टीम अभी भी 205 रन से पीछे है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news