Friday, September 5, 2025

46 गेंदों में 105 रन! उम्र को मात देकर इस बल्लेबाज़ ने रच दिया कमाल

- Advertisement -

नई दिल्ली: लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए T20 ब्लास्ट 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल में नॉर्थम्प्टनशर ने सरे को 7 रनों से हराकर फाइनल्स डे में अपनी जगह पक्की की. बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच ये मैच 14-14 ओवर का खेला गया और 40 साल के एक बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक पारी से सभी का दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी की दमदार बल्लेबाजी के चलते ही नॉर्थम्प्टनशर की टीम इस मुकाबले में बाजी मारने में कामयाब रही और 8 साल से चले आ रहे एक लंबे इंतजार को भी खत्म किया.

40 की उम्र में भी शतक जड़ रहा ये बल्लेबाज
सरे के खिलाफ खेले गए इस मैच में नॉर्थम्प्टनशर की जीत के हीरो पूर्व इंग्लैंड ऑलराउंडर रवि बोपारा रहे. बता दें, इस मैच में सरे के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो शुरुआत में सही साबित हुआ. नॉर्थम्प्टनशर ने शुरुआती दो विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन बोपारा ने अपनी अनुभवी बल्लेबाजी से पारी को संभाला. उनकी 46 गेंदों में 105 रनों की पारी में कई शानदार शॉट्स शामिल रहे, जिसने नॉर्थम्प्टनशर को 14 ओवर में 154 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की.

रवि बोपारा ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 5 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 228.26 का रहा. उनकी इस दमदार पारी के चलते नॉर्थम्प्टनशर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. यह नॉर्थम्प्टनशर की 2016 के बाद पहली फाइनल्स डे में वापसी है. बता दें, वाइटलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच और फाइनल एक ही दिन में खेले जाते हैं, जिसे फाइनल्स डे कहते हैं. यानी नॉर्थम्प्टनशर की टीम 8 साल के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच का हिस्सा बनेगी.

सैम करन की पारी गई बेकार
नॉर्थम्प्टनशर के इस टारगेट के जवाब में सरे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. रयान पटेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए, और जेसन रॉय को भी जल्दी पवेलियन लौटना पड़ा. ओली पोप (41 रन, 23 गेंद) और सैम करन (नाबाद 69 रन, 38 गेंद) ने 38 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी कर सरे को मैच में बनाए रखा. पोप ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन जॉर्ज स्क्रिमशॉ की गेंद पर उनका विकेट गिरने से सरे को बड़ा झटका लगा. इसके बाद डैन लॉरेंस और लॉरी इवांस के जल्दी आउट होने से सरे 14 ओवर के बाद 147 रन तक ही पहुंच सकी और वह लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news