Friday, November 22, 2024

Nitish Cabinet में खेल विभाग के मंत्री पर हुआ फैसला, जितेंद्र राय को मिला पद भार

पटना: (अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ) नीतीश कैबिनेट Nitish Cabinet ने हाल ही में खेल विभाग को अलग से करने का फैसला लिया था. इस फैसले के साथ ही अलग से मंत्रालय बनाया है. इस फैसले पर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने मंत्री जितेंद्र राय को खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है. जितेंद्र राय कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री हैं.

Nitish Cabinet
Nitish Cabinet

Nitish Cabinet की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में खेल विभाग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया.इस फैसले के तहत बिहार में अब खेल विभाग को अलग कर दिया गया. इस फैसले पर कैबिनेट सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा था कि आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए युवाओं को ट्रेंड करना बहुत आवश्यक है. इन सभी कामों के लिए एक विशेष विभाग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

रणजी ट्रॉफी के दौरान बिहार में हुआ था बवाल

पटना में आयोजित रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दौरान मैच को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की काफी किरकिरी हुई थी. रणजी ट्रॉफी 2023-24 5 जनवरी यानी के पहले दिन ही पटना के मोइनुल स्टेडियम में दो टीमों के बीच मुकाबले से पहले जमकर बवाल हुआ. मुंबई के खिलाफ एलीट ग्रुप के मैच के लिए बिहार की एक नहीं बल्कि दो-दो टीमें मैदान पर पहुंची थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई.बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इन दो गुटों के बीच की ये लड़ाई मैदान तक पहुंच गई थी. इसके साथ ही मोइनुल हक स्टेडियम की जर्जर हालत भी काफी सुर्खियों में रहा. खराब व्यवस्था को लेकर खिलाड़ियों ने भी अपना रोष व्यक्त किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news