नई दिल्ली : 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र की शुरुआत से चंद मिनट पहले पीएम मोदी ने संसद भवन के प्रांगण से मीडिया को संबोधित किया. पीएम मोदी संसद का सत्र शुरु होने से करीब 30 मिनट पहले ही संसद भवन परिसर में पहुंच गये और उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को सत्र के बारे में जानकारी दी . लेकिन पीएम मोदी ने जो जानकारी दी है उसने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है. पीएम ने कहा ये विशेष सत्र एतिहासिक निर्णयों वाला होगा.
PM Modi – ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा सत्र
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…This session of the Parliament is short but going by the time, it is huge. This is a session of historic decisions. A speciality of this session is that the journey of 75 years is starting from a new destination…Now, while taking forward the… pic.twitter.com/suOuM2pnyH
— ANI (@ANI) September 18, 2023
PM Modi का विपक्ष पर तंज
इसी बीच विपक्ष पर तंज करते हुए पीएम ने कहा कि रोने धोने के लिए बहुत वक्त मिलेगा, लेकिन ये समय ऐतिहासिक निर्णयों को लेने का समय है, इसलिए सभी सांसदों को इस छोटे से सत्र में अधिक से अधिक समय सदन में देना चाहिये
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…This session of the Parliament is short but going by the time, it is huge. This is a session of historic decisions. A speciality of this session is that the journey of 75 years is starting from a new destination…Now, while taking forward the… pic.twitter.com/suOuM2pnyH
— ANI (@ANI) September 18, 2023
गणेश चतुर्थी पर नई संसद में होगा प्रवेश – PM Modi
पीएम मोदी ने आधिकारिक तौर पर बताया कि कल यानी 19 सितंबर को संसद को पुरानी इमारत से संसद नई इमारत में शिफ्ट कर दिया जायेगा. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नई संसद में कार्रवाई शुरु होगी. गणेश चतुर्थी विघ्नहर्ता का दिन है इसलिए उम्मीद है आने वाले समय में देश में होने वाला विकास का काम बिना किसी विघ्न बाधा के हो सकेगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Tomorrow, on Ganesh Chaturthi, we will move to the new Parliament. Lord Ganesha is also known as ‘Vighnaharta’, now there will be no obstacles in the development of the country… 'Nirvighna roop se saare sapne saare sankalp Bharat… pic.twitter.com/P2DZmG3SRF
— ANI (@ANI) September 18, 2023
ये भी पढ़ें :-
Parliament : संसद का विशेष सत्र आज से शुरु, सुबह 11 बजे पीएम मोदी सदन को करेंगे संबोधित
इस बीच विपक्ष भी अपनी रणनीति बनाने के लिए संसद में बैठक कर रहा है. बैठक राज्यसभा मे विपक्ष के नेता मल्लिकाअर्जुन खरगे के आफिस हो हो रही है.
#WATCH सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए संसद भवन में राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में INDIA गठबंधन के दलों के नेताओं की एक बैठक चल रही है।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/cnkOlbNxUS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2023