Thursday, February 6, 2025

Jharkhand EC Meeting : चुनाव आयोग ने अधिकारियो को दिये दिशा-निर्देश -कहा आगामी चुनाव के लिए हो जायें तैयार

Jharkhand EC Meeting रांची :  झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. झारखंड चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी  के रवि कुमार ने  राज्य की 21 इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक की.इस बैठक में आने वाले चुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिलों के  पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विशेष रूप से निर्देश दिए .

Jharkhand EC Meeting के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग जल्द करेगा झारखंड का दौरा   

झारखंड चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी  के रवि कुमार ने प्रदेश के  पदाधिकारियों को कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग का झारखण्ड दौरा भी संभावित है. इसलिए सभी इन्फोर्समेंट एजेंसी के राज्य स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधी सभी निर्वाचन विषयों की सुव्यवस्थित तैयारी करते हुए रिपोर्ट तैयार कर लें.  उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए अधिकारी मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का समय से खाका तैयार कर लें.

सभी जिला अधिकारियों को फोनबुक तैयार करने के निर्देश  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य एवं जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल पदाधिकारियों की फोन बुक तैयार करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रवर्तन एजेंसियां आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें.

 अवैध  शराब और नशीले पदार्थों पर लगे रोक – चुनाव आयोग

प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के रोकथाम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य हुए थे,आगामी विधानसभा चुनाव में भी अवैध शराब, हथियार अथवा पैसे के आवागमन पर नजर रखते हुए इनपर पूरी तरह से रोक लगाने के कार्य के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि यातायात, हवाई अड्डा, वन विभाग, बैंकों से भी निर्वाचन के क्रम में सहयोग की अपेक्षा है. सभी के सम्मिलित प्रयास से ही भयमुक्त एवं स्वच्छ निर्वाचन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी चेकपोस्ट को एक्टिव करते हुए व सीमावर्ती राज्यों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्य योजना तैयार कर लें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news