पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बैठक कर श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व पर राजगीर एवं पटना साहिब में आयोजित होनेवाले समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 554वां पावन प्रकाश गुरु पर्व 3 से 5 नवंबर 2022 को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक, शीतलकुंड, राजगीर तथा 6 से 8 नवंबर, 2022 को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. 5 नवंबर को गुरुद्वारा शीतलकुंड राजगीर तथा 8 नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मुख्य दीवान (समारोह) का आयोजन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें पावन प्रकाश गुरु पर्व पर देश के विभिन्न हिस्सों एवं विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. आनेवाले श्रद्धालुओं के ठहरने की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें. सबके साथ अपनापन का व्यवहार रखें. श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था रखें. पटना से राजगीर जाने के लिए पर्याप्त संख्या में बस उपलब्ध रखें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में लोग देश-विदेश से आए थे. सभी धर्मों और सभी वर्गों के लोगों ने मिल जुलकर उनका सहयोग किया था. जिस तरह से समाज के हर वर्ग के लोगों ने उस समय सिख श्रद्धालुओं का सत्कार किया, इससे उनके मन में बिहार और बिहारवासियों के प्रति काफी अच्छी भावना पैदा हुई थी और इससे देश-विदेश में बिहार के प्रति लोगों में अच्छा संदेश गया था. उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु यहां आएंगे, उनकी सेवा एवं सहयोग के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे. राज्य सरकार की तरफ से हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा. दुनिया भर के सभी सिख श्रद्धालुओं के लिए पटना साहिब महत्वपूर्ण स्थल है. राजगीर भी सभी धर्मों के श्रद्धा का केंद्र है. जो भी सिख श्रद्धालु पटना आएंगे, वे राजगीर भी जाएंगे. हमलोगों को उनकी हर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा सहयोग करना है और अपने दायित्वों का निर्वहन करना है.