Thursday, February 6, 2025

Sheikhpura में खुला विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान, अब अनाथ बच्चों की देख रेख करेगी सरकार

शेखपुरा (रिपोर्टर रविशंकर कुमार) बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) में  मगंलवार को जिला पदाधिकारी द्वारा जिलान्तर्गत नव स्थापित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने बताया कि इस केंद्र में वैसे बच्चें जिन्हें किसी कारणवश उनके माता-पिता द्वारा परित्याग कर दिया जाता है, उन्हें चिन्हित करके यहाँ पर 6 वर्ष की आयु तक लालन-पालन किया जायेगा.

Sheikhpura
Sheikhpura

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अभिजीत सोनल ने बताया कि इससे पूर्व परित्याग किये गये बच्चों को पालन-पोषण हेतु नवादा जिला भेजा जाता था, परंतु अब यह सुविधा इसी जिलें में उपलब्ध है. यहाँ पर बच्चों की देख-भाल हेतु नियमित रूप से 06 वार्डेन, 01 चिकित्सक, 01 एएनएम, 01 सामाजिक कार्यकर्ता तथा केंद्र के संचालन हेतु 01 प्रबंधक को भी रखा गया है. साथ ही 01 चौकीदार की भी नियुक्ति की गई.

ये भी पढ़ें: DGCA ने जारी किया नया SOP, फ्लाइट्स देर होने पर यात्रियों को वाट्सएप या मैसेज पहले मिलेगी इसकी जानकारी

Sheikhpura: जल्द ही मिलेगा घर जेसा माहौल 

जल्द ही यहाँ पर सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा ताकि वहाँ के बच्चों को घर जेसा माहौल मिल सकें. वर्तमान में यहॉ पर 02 वार्ड, 01 रसोई, 01 कार्यालय कक्ष एवं 01 मनोरंजन कक्ष बनाया गया है. 06 वर्ष की आयु के उपरांत ऐसे सभी बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. इसके अतिरिक्त इस केंद्र से कारा के प्रावधानों के अंतर्गत बच्चों को गोद भी लिया जा सकता है.

Sheikhpura
Sheikhpura

डीएम ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को इसे और बढ़ाने तथा जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को इसका प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अरूण कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण/कर्मी आदि उपस्थित थें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news